पहुंच मार्ग विहीन ग्राम परसधा बरसात के दिनों में आवागमन बाधित,कटरा से शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

0
505

कटरा – जनपद नईगढ़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत पहिलपार के ग्राम परसधा जहां लगभग 300 लोग निवास करते हैं,लेकिन इस गांव में पहुंचने के लिए अभी तक पहुंच मार्ग नहीं बनाया गया है, आज भी यहां के रहवासी खेत और मेड के सहारे आवागमन करते हैं, बरसात के दिनों में इन लोगों के लिए आवागमन अत्यंत दुष्कर हो जाता है, कार, मोटरसाइकिल, की कौन कहे साइकल तक लेकर इस गांव में नहीं जाया जा सकता, ग्राम वासियों का दुर्भाग्य कहें या फिर ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव की लापरवाही की जब पूरे प्रदेश में हर गांव तक पहुंच मार्ग यहां तक कि गांव के हर घर तक पीसीसी सड़के बनाई जा रही हैं, ऐसे में परसधा गांव पहुंच मार्ग विहीन हैं, देख कर आश्चर्य होता है, ग्राम वासी सुरेंद्र तिवारी उर्फ कन्हैया बैटरी वाले ने बताया कि बरसात के दिनों में इस गांव में वाहन से आना जाना बंद हो जाता है, कोई बीमार हो जाए तो कंधे पर लादकर 1 किलोमीटर कटरा सोनवर्षा प्रधानमंत्री सड़क तक ले जाना पड़ता है, कन्हैयालाल के अनुसार इस गांव की सबसे बड़ी समस्या पहुंच मार्ग की है, ग्रामवासी मणि तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, अंग्रेजी तिवारी, एवं रामबदन तिवारी, ने कलेक्टर एवं जनपद प्रशासन से माग की है कि ग्राम पंचायत पाहिलपार अंतर्गत ग्राम परसधा के लिए पहुंच मार्ग बनाया जाए,जिससे बरसात के दिनों में भी ग्राम वासियों का आवागमन बाधित ना हो ।

शिवरतन नामदेव, प्रबंध सम्पादक कुंण्डेश्वर टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here