थांदला – आज जैसे ही हाई स्कूल बोर्ड के परिणाम घोषित हुए की निजी शिक्षण संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सफलता का परचम लहराते हुए जिलें की टॉप थ्री मेरिट लिस्ट में तीन बच्चों ने क्रमशः प्रियांशी स्वरूप श्रीवास्तव ने 98.3% अंक हासिल कर पहली जबकि प्रिंसी प्रदीप शाहजी व रक्षिता नितेश मेहता ने 97.6% अंक के साथ दोनों ने दूसरी रेंक हासिल की है, जबकि झाबुआ शासकीय एक्सीलेंस स्कूल के छात्र अंकित नाथू धाकिया ने तीसरी रैंक हासिल की है। आपको बता दें कि जिलें की मैरिट लिस्ट में आने वाली प्रियांशी श्रीवास्तव के पिता ने हाल ही में थांदला खण्ड शिक्षा अधिकारी का दायित्व संभाला है उनकी होनहार बेटी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ स्कूल प्रबंधन को दिया है। जिलें की टॉप थ्री रैंक में थांदला का गौरव बढाने वालें संस्कार पब्लिक स्कूल के 12 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए है। स्कूल संचालक ललित कांकरिया व ममता कांकरिया के प्रबंधन में सभी स्कूल स्टॉफ को बच्चों के माता-पिता व अन्य अभिभावकों, मित्रों ने बधाई दी है वही टॉप रैंक में आने वालें सभी बच्चों को भी बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।