शुक्रवार से पंचायत सचिव सहायक सचिव करेंगे काम बंद हड़ताल, राजगढ़ से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो लखनऊ गुर्जर की रिपोर्ट

0
787

पंचायत सचिव .सहायक सचिव की समस्याओं को लेकर मिलना चाह रहे ते पर बिना मिले चले गए जिला पंचायत सीईओ

राजगढ़ जिले के पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव संगठन के पदाधिकारी गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय जिला पंचायत सीईओ से मिलने एवं ग्राम पंचायतों की समस्या लेकर पहुंचे जहां पर जिला पंचायत सीईओ उनसे बिना मिले ही निकल गए जिससे नाराज पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव ने काम बंद हड़ताल करने का निर्णय लिया पंचायत सचिव एवं सहायक सचिवसचिव का कहना है कि हम अपनी मांगों को लेकर जिला पंचायत सीओ से मिलना चाह रहे थे पर वह हम से बिना मिले ही निकल गए अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर वहां शुक्रवार से काम बंद हड़ताल करेंगे पंचायत सचिव एवं सहायक सचिवों की प्रमुख मांगे इस प्रकार है प्रधानमंत्री योजना में अधिक राशि डालने पर 171 रोजगार सहायकों का वेतन नहीं काटा जाए और उक्त संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जाए सचिवों के बाहरी आदेश को संशोधित करते हुए निलंबित अवधि के कार्य अवधि मानते हुए बहाली का आदेश किया जाए एवं उन्हें जीवन निर्वाह बता राशि का पूर्ण भुगतान किया जाए सचिव सहायक सचिव अन्य विभागों का कार्य नहीं करेंगे अन्य विभाग का कार्य सचिव को ना सौंपा जाए क्योंकि ग्राम पंचायत में पहले से ही कार्य की अधिकता होती है मनरेगा में लेबर इंगेज नहीं होने का दबाव नहीं बनाया जाए समय पर सचिव एवं सहायक सचिव व ने चेतावनी देते हुए जिला पंचायत सीईओ से कहा कि हमारी मांगे समय से नहीं मानी तो हम उग्र आंदोलन भी करने को तैयार है ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष लाखन सिंह खींची जिला अध्यक्ष पंचायत सचिव महेश शर्मा जिला अध्यक्ष सहायक सचिव सागर गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष सचिव जगदीश गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष सचिव मोहन गुर्जर छत्रपाल सिंह भाटी दुर्गेश पारीक नार सिंह तवर आदि सचिव एवं सहायक सचिव संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

लखन गुर्जर, ब्यूरो, राजगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here