जनजाति विकास मंच कर रहा है जागरण, जल -जंगल -जमीन -जन -जानवर के प्रति हो सभी जागरूक,थांदला से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
748

आज ग्राम पंचायत खालखण्डवी के सामुदायिक वन अधिकार के गठन के लिए ग्राम बैठक का आयोजन किया गया जिसमे अध्यक्षता मुख्यकार्यपालन अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में रखी गयी तथा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, पटवारी एवं ग्राम जन की उपस्थिति में बैठक सम्प्पन्न की गयी l
ग्राम बैठक में सामुदायिक वन अधिकारों के ले कर चर्चा की गयी जिसमे वन अधिकारों को किस प्रकार संविधान के अनुसार प्राप्त कर सकते है तथा वनो का विस्तार करते हुए उसे संरक्षित करने की पहल भी सामुदायिक वन अधिकार समिति के माध्यम से किया जाना चाहिए आदि विषय पर चर्चा की गयी तथा आगामी 15 अगस्त को होने वाली ग्राम सभा में इस समिति के प्रस्ताव का दावा अध्यक्ष -सचिव की नियुक्ति के साथ प्रस्तुत करने सम्बन्धी भी चर्चाएं की गयी l जिसमे जनजाति विकास मंच के संजय भाबर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रावत जी, रिटार्यर्ड वन अधिकारी श्री बापूसिंह जी हाड़ा, सरपंच श्री बढ़िया जी, सचिव श्री तकेसिंग जी नायक, ग्राम वरिष्ठ श्री सिट्टू परमार, श्री बाहदुर मईड़ा, श्री सूरज आइडिया, श्री तौलिया, श्री राधु जी व अन्य उपस्तिथ थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here