डॉक्टर विहीन उप स्वास्थ्य केंद्र कटरा,ग्रामीण क्षेत्र के लोग कैसे करें सरकारी स्वास्थ्य लाभ की कल्पना, शिवरतन नामदेव की कलम से

0
1624

कटरा – कटरा का उप स्वास्थ्य केंद्र विगत 1 माह से डॉक्टर विहीन है, आयुष्मान भारत की टीम आकर भवन का रंग रोगन इतना बढ़िया कर दिया है कि बरबस ही लोगों की निगाहें उस ओर चली जाती है, पर जब नजदीक जाकर देखते हैं तो बाउंड्री गेट पर ताला लगा दिखाई देता है इसे क्षेत्र की जनता का दुर्भाग्य कहे कि स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता की, कटरा उप स्वास्थ्य केंद्र में ना ही डॉक्टर है और ना ही स्टॉप, विदित हो कि कटरा क्षेत्र जो त्योंथर तहसील अंतर्गत आता है यहां घाट के ऊपर तहसील की 10 पंचायतें हैं साथ ही 10 पंचायत और है जिनकी हर जरूरत कटरा बाजार से ही पूरी होती है इन 20 पंचायतों के बीच कोई भी अस्पताल नहीं है यहां के रहवासियों को स्वास्थ्य लाभ के लिए 20 से 30 किलोमीटर दूर त्यौंथर व चाकघाट या फिर गंगेव या रीवा जाना पड़ता है लाखों प्रयासों के बाद कटरा में एक उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया भी गया जहां स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते डॉ और स्टाफ तैनात नहीं हो पा रहे हैं, विगत 6 माह पहले एक लेडी डॉक्टर सी एच ओ संजू पांडे की तैनाती यहां पर हुई थी वह भी अपना तबादला कहीं अन्यत्र करवा लिया है ।अब बीते 10 जुलाई से उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा हुआ है यह सर्वविदित है कि बरसात के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती हैं। जिसके लिए किसानों और मजदूरों के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र की अत्यंत आवश्यकता होती है जहां एक ओर सरकार जोर शोर से आयुष्मान भारत का प्रचार करने में लगी है, वहीं दूसरी ओर विभाग में बैठे जिम्मेदार सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने में लगे हैं, स्वास्थ्य विभाग के इसी उदासीनता के चलते हर कस्बे और हर गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार देखने को मिल रही है क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि झोलाछाप डाक्टर विभाग के उच्च अधिकारियों को मोटी रकम पहुंचाते हैं जिस कारण से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी डॉक्टरों की तैनाती नहीं की जाती, मामला कुछ भी हो पर कटरा उपस्वास्थ्य केंद्र में जल्द से जल्द डॉक्टर एवं स्टाफ की तैनाती एक महती आवश्यकता है क्षेत्र के गणमान्य नागरिक श्री पन्नालाल केसरवानी श्री संतोष सिंह देउर, श्री मिठाई लाल गुप्ता, श्री वशिष्ठ प्रसाद सोनी, श्री चक्रधर सिंह, श्री राम किशोर यादव, श्री राम प्रताप गुप्ता(डॉ डाबर), श्री अशोक कुमार गुप्ता, श्री राम लखन नामदेव, श्री शावेद्र शर्मा, डॉक्टर मान सिंह काकर, श्री मृगेंद्र सिंह देउर, श्री विश्वनाथ गुप्ता, श्री विजय कुमार गुप्ता, श्री रामखेलावन पटेल, ने विभाग के उच्च अधिकारियों एवं कलेक्टर रीवा से मांग किया है कि जल्द से जल्द कटरा उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एवं स्टाफ की तैनाती की जाए जिससे क्षेत्र के गरीब मजदूर और किसानों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here