हनुमना_ भारत रत्न देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन के बावजूद सांसद जनार्दन मिश्रा के मुख्य अतिथि में नगर परिषद हनुमना के पूर्व निश्चित कार्यक्रमानुसार सांसद श्री मिश्र ने अपने निर्धारित समय पर पहुंचकर अत्यंत ही सूक्ष्म व सादे समारोह में जहां मास्क व सेनीटाइजर सीधे मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपा वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त 50 _50 हजार की राशि 84 हितग्राहियों को स्वयं कंप्यूटर से ट्रांसफर कर लिस्ट जारी करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर महामहिम पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव दा को श्रद्धांजलि अर्पितकी। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद कार्यालय हनुमना के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद श्री मिश्र ठीक 12:00 बजे पहुंचते ही बिना किसी औपचारिकता के लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए साथ में लाए मास्क को मुख्य नगरपालिका अधिकारी के एन सिंह बघेल को सोंपते हुए स्वयं अपने हाथों से सफाई मित्रों को मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 84 हितग्राहियों को ₹50000 प्रति हितग्राही के मान से 42 लाख रुपए कंप्यूटर में एक क्लिक के माध्यम से सभी के खातों में प्रदान की जिस की सूची मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा माननीय सांसद जी को समारोह के दौरान प्रदान की गई इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी हनुमना ए पी दिवेदी, तहसीलदार अजय मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शुक्ला पूर्व मंडल अध्यक्ष मातेश्वरी पांडे एवं श्रीधर पयासी, शिवदत्त मिश्रा ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्त पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष क्रमशः मोहन लाल कचेर व भरत लाल गुप्ता, कमलेश पटेल, संजू केसरी, तारकेश्वर गुप्ता, पवन द्विवेदी, राकेश गुप्ता, रोहित गुप्ता , योगेंद्र सिंह तिवारी, अनिल गुप्ता राम सुमेर गुप्ता के अतिरिक्त नगर परिषद के सभी अधिकारी व कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित रहे इस अवसर पर हमारे संवाददाता संपति दास गुप्ता द्वारा सांसद श्री मिश्र से प्रदेश से संपूर्ण लॉकडाउन समाप्त होने के बाद आज हनुमना में मांस्क के वितरण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि देश के अमूल्य रत्न प्रणव दा के निधन के चलते कार्यक्रम तो एक तरह से हुआ ही नहीं महज फॉर्मेलिटी करते हुए मास्क मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंप दिया हूं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त लोगों के खाते में ट्रांसफर किया गया है तथा देश की धरोहर प्रणब दा श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें आप स्वयं सम्मिलित थे कितने ही अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास तथा शौचालय का लाभ देने व पात्रों को न दिए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के घोषणा है कि पात्र कोई छूटने नहीं पाएगा रही बात है अपात्रों की जिसके बारे में पूर्व में आपने स्वयं भी मुझे बताया था उसकी जांच अवश्य करवा कर कार्यवाही होगी।