नई दिल्ली: देशभर में लगातार चौथे दिन से 1 लाख से अधिक व्यक्तियों ने कोरोना वायरस कोविड-19 को मात दी है, जिससे देश में राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर तेजी से बढ़ती हुई 80 प्रतिशत के पार 80.12 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 93,356 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं जबकि शनिवार को 94,612 और रविवार को 95,880 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए थे। तो वहीं सोमवार को देर रात जारी आंकडों के अनुसार 1 लाख से अधिक लोग स्वास्थ्य हो कर अपने घरों को पहुंचे हैं ।
लगातार चौथे दिन इस तरह के आंकड़े सामने आए हैं जिनमें कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है।
मंत्रालय के मुताबिक देश के 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशो में कोरोना रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर से अधिक है। पिछले दिनो के दौरान कोरोना संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों में से 79 प्रतिशत व्यक्ति देश के राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के हैं। देशभर में कोरोना संक्रमण मुक्त व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 43,96,399 हो गयी है। कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित वाले राज्यों में शामिल बिहार में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 92 प्रतिशत हो गयी है।
इसके अलावा तमिलनाडु में रिकवरी दर 90 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में 87 प्रतिशत, दिल्ली में 85 प्रतिशत, गुजरात में 84 प्रतिशत, राजस्थान में 83 प्रतिशत, तेलंगाना में 82 प्रतिशत, असम और ओडिशा में 81 प्रतिशत, झारखंड, हरियाणा,उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 80 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 77 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 73 प्रतिशत, पंजाब में 74 प्रतिशत,केरल में 71 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 64 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 55 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 26,408 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 10,608, कर्नाटक में 8,611, उत्तर प्रदेश में 6,584, तमिलनाडु में 5,206, ओडिशा में 4,018, दिल्ली में 3,742, पश्चिम बंगाल में 2,958, केरल में 2,751, हरियाणा में 2,547, तेलंगाना में 2,230, पंजाब में 2,225, मध्य प्रदेश में 2,216, बिहार में 1,857, असम में 1,795, राजस्थान में 1,664, छत्तीसगढ़ में 1,572 और गुजरात में 1,204 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए।