“पुरानी रंजीश को लेकर की गई हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश” झाबुआ से मनीष वाघेला

0
816

“पुरानी रंजीश को लेकर की गई हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश”

झाबुआ से मनीष वाघेला

घटना का विवरण – दिनांक 20.09.2020 के शाम 4 बजे फरियादी बाजू पिता झितरा सिंगाड निवासी अगेरा ने बताया कि उसके पिता झितरा ग्राम अगेरा में घर पर अकेले रहते हैं, अपने हाथ से खाना बनाते हैं। सुबह 11:30 बजे फरियादी को उसके काका गट्टू सिंगार ने फोन लगाकर बताया कि उसके पिता झितरा की मौत हो गई है और वह घर के खाट पर मृत अवस्था में पड़ा है, फरियादी द्वारा अपने घर पर पहुंचकर देखा तो उसके पिताजी खाट पर मृत अवस्था में पड़े थे तथा गाल व हाथ पर किसी जानवर के काटने व खुरचने जैसे निशान थे व घर की दिवार की ईटे भी निकली पड़ी थी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर, थाना प्रभारी रानापुर एवं एफएसएल अधिकारी श्री आर.एस. मुजाल्दे, फींगर प्रिंट अधिकारी पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण एवं शव परीक्षण, पंचनामा के दौरान यह देखा गया कि मृतक के गाल व हाथ पर गंभीर चोट के निशान थे। जिससे संपूर्ण घटना संदिग्ध प्रतित होकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या करना पाया गया। जिस पर थाना रानापुर में मर्ग क्रमांक 71/2020 धारा 174 सीआरपीसी कायम कर जांच में लिया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मारपीट कर चोट पहुंचाकर मृत्यु होना लेख किया गया। जिस पर थाना रानापुर में अपराध क्रं.327/2020 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
घटना का खुलासा :-
प्रकरण मे विवेचना के दौरान मृतक झितरा के लडके बाजू ने अपने कथनो मे बताया कि लगभग एक माह पूर्व उसके काका गट्टु ने उसके पिता झितरा को पत्थर व लकडी से मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट थाने पर की थी, जिस कारण गट्टू पर शंका है कि गट्टू ने ही उसके पिता झितरा को मारा होगा। जिस पर संदेही गट्टु पिता बुचा सिंगाड निवासी अगेरा से सख्ती से पूछताछ करने पर गट्टू द्वारा संपूर्ण घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। 1 माह पूर्व गुट्टू और झितरा सिंगाड का विवाद होने पर गट्टू ने झितरा को पत्थर व लकडी से मारपीट की थी, झितरा ने जिसकी रिपोर्ट थाने पर की थी। थाना रानापुर पर अपराध क्रमांक 247/2020 धारा 294,323,506 भादवि बढाने धारा 325 भादवि का अपराध पंजीबद्द हुआ था इस पर गट्टू को गिरफ्तार किया गया था। दिनांक 18.9.2020 को रात्री मे गट्टू व उसके लडके मुकेश और पप्पू, मृतक के घर पर जाकर पुराने झगडे मे झितरा को राजीनामा करने के लिये कहा तो मृतक द्वारा राजीनामा करने से मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर तीनो ने मिलकर झितरा की हत्या कर दी एवं साक्ष्य छुपाने व घटना को चोरी का रूप देने के लिये मृतक झितरा के घर की ईटो को निकाल दिया, जिससे परिवार के लोगो व पुलिस को उन पर शंका ना हो।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
1) गट्टु पिता बुचा सिंगाड उम्र 60 साल निवासी ग्राम अगेरा
2) मुकेश पिता गट्टु सिंगाड उम्र 33 साल निवासी ग्राम अगेरा
3) पप्पू पिता गट्टु सिंगाड उम्र 19 साल निवासी ग्राम अगेरा
सराहनीय योगदान-
संपूर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में अति. पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के नेतृत्व में एफएसएल अधिकारी आर.एस. मुजाल्दा , थाना प्रभारी रानापुर श्रीमती कौशल्या चौहान, उप निरी. के.एस. पाण्डव, सउनि विपिन वर्मा, प्र.आर. 91 वीरेन्द्र सिंह, प्र.आर. 501 उमेश, आर. 523 मुकेश, आऱ. 564 विशाल, आर.98 मंगलेश, आर.573 संदीप, आर.552 महेश का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here