रीवा 24 सितम्बर 2020. बस संचालकों का एक अप्रैल से 31 अगस्त 2020 तक का मासिक वाहन कर पूर्णत: माफ कर दिया गया है। माह सितम्बर के मासिक वाहन कर में भी 50 प्रतिशत की छूट दी गई है और उक्त 50 प्रतिशत कर जमा करने की तिथि 30 सितम्बर 2020 तक बढ़ाई गई है। इस संबंध में कराधान अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, भोपाल द्वारा आदेश जारी किए गए है।
उल्लेखनीय है कि बस संचालकों की मांग पर मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा की गई थी कि एक अप्रैल से 31 अगस्त के मध्य बस संचालकों का कर पूर्णत: माफ किया जायेगा और सितम्बर माह का कर भी 50 प्रतिशत लिया जायेगा।