जबलपुर। कोविड 19 के कारण सीमित यात्री गाडिय़ों के चलने की अवधि में भी, रेल मे अनियमित टिकिट पर यात्रा करने वालों को जबलपुर रेल मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ ने कोरोना जोखिम में भी सघन जांच करके 20 हजार यात्रियों को पकडते हुए उनसे एक करोड़ 42लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया है।
इस सम्बन्ध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री देवेश सोनी ने बताया कि प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री राजेश पाठक एंव मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय विश्वास के निर्देशन में तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक श्री विश्व रंजन एवं श्री मनोज कुमार गुप्ता के मार्ग दर्शन में अप्रैल से सितम्बर 2020 के बीच टिकिट जांच अभियान ” आपरेशन काम्बिग ” में फ्लाइंग स्काट ने 11513 प्रकरणों में 83. 40 लाख रूपये,एमनिटी स्टाफ ने 5867प्रकरणों में 47 .60 लाख, स्टेशन में बिनां वजह प्रवेश करने के 1105प्रकरणों में 6 लाख तथा बिना मास्क व गंदिगी करने वाले 690 केस में पांच लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया है। श्री सोनी ने बताया कि मंडल में इस जांच में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज दुबे सहित सभी मुख्य टिकिट निरीक्षको एवं डिपो इंचार्ज ने भी उल्लेखनीय सहयोग दिया।