पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया धरना ओर तहसीलदार को दिया ज्ञापन मनीष वाघेला

0
694

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया धरना ओर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

मनीष वाघेला


**झाबुआ जिले के रामा ब्लाक में आज ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन के आह्वान पर आज nps हटाओ पुरानी पेंशन लागू करो तथा अनुकम्पा नियुक्ति के नियमो में सरलीकरण की मांग को लेकर एक विशाल धरना पर्दशन कार्यक्रम आयोजित किया गया ,कार्यक्रम में आज बालिका दिवस के होने के कारण पहले सत्र में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विकासखण्ड की चार बालिकाओं ने सरस्वती पूजन और गाँधीजी में चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पचात बालिकाओं के चरणों का पूजन कर एसोसिएशन की परंपरा अनुसार कॉपी पेन से बालिकाओं के स्वागत ब्लाक अध्यक्ष मानसिंह भूरिया ने किया ,इसी बेला में सम्भाग से पधारे प्रांत सन्गठन मंत्री इलियास खान ,प्रांत उपाध्यक्ष बाबूसिंह डामोर, कार्यकारिणी सदस्य रमेस परमार,सम्भागीय अध्यक्ष एल एन धाकड़ ,संभागीय सचिव ईस्वर गुर्जर ,जिलाध्यक्ष फिरोज खान ,महिला जिलाध्यक्ष सीमा त्रिवेदी,जिला सचिव खीमा भूरिया ,कय्यूम खान ,संयम शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष जितेश राठोड, परमेंनद्र सिंह चूडावत,तरन्नुम शेख,लिपिकय संघ के मुकेश राठोड का परम्परा अनुसार कॉपी पेन से स्वागत किया गया ,सरस्वती वंदना ओर स्वागत गीत राजेन्द्र गुप्ता ने गायन किया ,धरना आंदोलन को दिनेश चौहान ,अबरार खान,सय्यद मुन्फत अली,गुलाब सिंह डाबर,मानसिंग भूरिया ,रमेश परमार ,फिरोज *खान ,मनीष पँवार आदि ने सम्बोधित किया ,धरना स्थल पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर प्रधान मंत्री के नाम पोस्टकार्ड भी लिखे गए जिसमे मांग की गई कि बुढ़ापे का एक ही सहारा है पुरानी पेंशन अतः nps हटाओ पुरानी पेंशन लागू करो।


दिव्तीय चरण में एक विशाल रैली निकाल कर प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार रामा को दिया गया ज्ञापन का वाचन मनीष पँवार ने किया ,रैली में जोरशोर से nps के विरोध में नारे बाजे की गई,पधारे सभी साथियो* का आभार मानसिंग भूरिया ने माना संचालन दिनेश टांक ओर राजेन्द्र गुप्ता ने किया* इस अवसर पर रामा ब्लाक के कमल साखले ,संजय श्रीवास्तव ,कमल भूरिया ,शंकर सिंग परमार ,रूपसिंग अमलियार ,आशीष शर्मा,सुनीता चंगोड़, मीना रावत,शिमा यादव,अंजना रावत,रामबाबू सोनी,संजय जाटव,शंकरसिंह भरिया,सरला सिसोदिया,एकता पाल,लक्ष्मी खपेड़, गीता पाल, अबिधा सोलंकी, शंकर लाल पाटीदार,आनन्द भूरिया, राजू कतीजा, बबीता डाबी, मंजुलता बैरागी,सहित सेकड़ो की संख्या में साथी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here