सतना- आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव द्वारा थाना एवं राजपत्रित अधिकारियों के रीडरों की बैठक ली गई । इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हितिका वासल भी उपस्थित रहे । यह बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम था, जिसमें रीडरों से यह अपेक्षा की गई कि थाने एवं एसडीओपी कार्यालय आने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण कैसे करें, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों एवं सूचना के अधिकार के अंतर्गत आने वाली आवेदन पत्रों के निराकरण के संबंध में भी विस्तृत निर्देश दिए गए
एसपी ने बनाई दो एसआइटी
सतना -सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में विगत दिनों हुए नाबालिग से दुष्कर्म मामले के आरोपी मनीष द्विवेदी पर पांच हजार का इनाम घोषित। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने जारी किये आदेश। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु चित्रकूट की प्रभारी एसडीओपी ख्याति मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी का भी पुलिस अधीक्षक ने किया गठन।चित्रकूट एसडीओपी ख्याति मिश्रा के साथ सभापुर थाना प्रभारी की टीम एसआईटी में शामिल रहे कर आरोपी के गिरफ्तारी की करेगी प्रयास। इसी तरह कोलगवां क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़की को तलाशने सीएसपी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसआइटी बनाई गई है।