दमोह – तेजगढ़ थाना के पुरा गांव में दस दिन पहले एक मकान में सीढ़ियों के सहारे कमरे में प्रवेश कर कमरे में रखी पेटी से जेवरात नगदी से हांथ साफ करने वाले अज्ञात चोरों को आज तेजगढ़ पुलिस ने जेवरात नगदी के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमत पिता श्रीराम लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी पुरा थाना तेजगढ़ ने 12 अक्टूबर को रिपोट दर्ज करते हुए 11 अक्टूबर की रात्रि में मकान में सीढ़ियों के सहारे कमरे में प्रवेश करते हुए पेटी में रखे जेवरात एक करधन, 10 तोला, एक हार,2 तोला मंगल सूत्र 3 तोला,सोने की चेन 1 तोला, 8 सोने की अंगूठी 3 तोला, 2 जोड़ी झुमकी 2 तोला, 3 जोड़ी चांदी की पायल पांच सौ ग्राम, 2 मोबाईल बच्चे का हार चूड़ा,डोरा करीब 25 हजार,नगदी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करके ले गए है! अपराध पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया था निडरता से चोरी की घटना क्रम सामने आने के वाद पुलिस के द्वारा चोरी की इस बारदात को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के निर्देशन में एसडीओपी तेन्दूखेड़ा अशोक चोरासिय के मार्गदर्शन में चोरों की पतासाजी में सफलतापूर्वक कार्य करते हुए आज बुधवार 21 अक्टूबर को साइबर सेल दमोह की मदद से मुखबिर सूचना पर आरोपी मोहन पिता अन्नू यादव 22,हल्ला उर्फ रमेश यादव पिता प्यारे लाल यादव,52 अखिलेश पिता मूरत सिंह लोधी 21, के कब्जे से एक पल्सर बाइक कीमत पचास हजार,एक बीवो कंपनी का मोबाईल कीमत 15 हजार रूपए ओप्पो मोबाइल 15 हजार रु,एक सोने की करधन,दो मंगलसूत्र,एक सोने का हार,दो सोने की अंगूठी,एक सोने का झाला,एक झुमकी सोने का लॉकेट,सोने की हाय वेलटेक्स ज्वेलरी कुल कीमत दस लाख 61 हजार 5 सौ ₹ जप्त किया गया, नगदी जेवरात बाइक मोबाइल सहित आरोपीयों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही में तेजगढ़ थाना प्रभारी, विकास सिंह,सहायक उप निरीक्षक बी पी साहू,आरक्षक संकेत तिवारी गौरव शुक्ला प्राइवेट चालक मनीष अठ्या, संजू ठाकुर की अहम भूमिका रही!