दमोह – जिले में आज 12 केस सामने आये हैं। इसमें 02 फीमेल मरीज और 10 मेल मरीज शामिल है, मेल मरीज 38,70,42,38,38,12,24,50,62 और 45 वर्ष के शामिल है। साथ ही फीमेल मरीज 95 और 40 वर्ष शामिल है।
इसमें चंडीजी वार्ड हटा से 02, तीनगुल्ली से 01, वार्ड 15 पथरिया से 01, संजय वार्ड हटा से 01, चकरदा हटा से 01, नवोदय वार्ड हटा से 01 बिलाई हटा से 01, नया बाजार नंबर-1 से 01, एलोरा कालोनी दमोह से 01, क्रिश्चयन मोहल्ला से 01 और धगट चौराहा दमोह से 01 मरीज शामिल है।
10 मरीजो ने जीती कोरोना से जंगअ, तक 1778 से अधिक व्यक्ति पा चुके हैं निजात…
संक्रमण के प्रति सावधानी ही इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है, ज़िले मे कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके 1778 से अधिक मरीज जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और पूरी हिम्मत के साथ कोरोना का मुकाबला कर इस बीमारी को परास्त करने में सफलता प्राप्त की है। दमोह जिले मे कोरोना को हरा कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी क्रम मे आज 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुये। इनमे कोविड केयर सेंटर पथरिया से 03, पॉलीटेक्नीक से 01, जबेरा से 03, इसी प्रकार 03 अन्य मरीज भी डिस्चार्ज हुए है।