करोना की भयावहता को देखते हुए प्रतीकात्मक होगा आयोजन
रीवा (प्रमोद सिंह सेंगर) नगर विजया दशमी उत्सव समिति द्वारा रीवा नगर में आयोजित होने वाला दशहरा कार्यक्रम इस वर्ष सिर्फ प्रतीकात्मक होगा,
रीवा किला प्रबंधन व नगर विजया दशमी उत्सव समिति द्वारा संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि – न चल समारोह होगा न ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम, ऐसी स्थिति में एन सी सी मैंदान में दशहरा का कार्यक्रम करना अनुपयुक्त होगा,, जन मानस की आस्था व प्रेम को जागृत रखते हुए किला परिसर में ही पुतला दहन का निर्णय हुआ है,समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार ही जिला प्रशासन ने कोरोना गाइङ लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदान की है,, जहाँ आम लोगों का प्रवेश नहीं रहेगा ।
किला मे 25 अक्तूबर को गद्दी पूजन का कार्यक्रम किला प्रबंधन का है ,, उसके उपरांत समिति द्वारा 25, अक्तूबर को शाम सात बजे तक प्रतीकात्मक रावण-दहन का कार्यक्रम होगा,,, नगर विजया दशमी उत्सव समिति पदाधिकारियों ने गाइङ लाइन के अनुसार कमेटी के सदस्यों व सभी पदाधिकारियों सहित अन्य जनों से अपील की है कि , मास्क, शोसल ङिसटेसिंग, व प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग, सेनीटाईजर की व्यवस्था जिला प्रशासन के मार्ग दर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रहेगी जिसका पालन अनिवार्य है ।