अन्तर्राजीय कुख्यात डकैत एवं आतंक का पर्याय ”दीपा मचार” को झाबुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार” झाबुआ से मनीष वाघेला

0
533

अन्तर्राजीय कुख्यात डकैत एवं आतंक का पर्याय ”दीपा मचार” को झाबुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार”
झाबुआ से मनीष वाघेला


विचाराधीन कोरोना पॉजिटिव बंदी दीपा उर्फ दीपेश पिता भूरजी मचार उम्र 27 वर्ष निवासी बेडावली कोरोना पॉजिटिव होने से दिनांक 20.09.2020 को न्यायिक निरोध में अस्थाई जेल संयुक्त सीनियर कन्या छात्रावास क्रमांक-2 दिलीप क्लब के पीछे झाबुआ में रखा गया था, जो दिनांक 22.09.2020 को शाम 6:30 बजे अस्थाई जेल से फरार हो गया था। जिस पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 782/20 धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। ज्ञात हो कि आरोपी दीपा पूर्व में भी पुलिस गिरफ्त से भाग चूका है, जिस पर थाना कोतवाली के अपराध क्रं. 763 /2019 धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।
विभिन्न मूखबीरों के माध्यम से लगातार एसी सूचनाये मिल रही थी कि दीपा मचार जेल से फरार होने के बाद उसके पास पेसे नहीं होने के कारण जल्द से जल्द पेसा कमाने की ललक के कारण मादक पदार्थो की तस्करी कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया और उनको दीपा मचार को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये।
दिनांक 25.10.2020 को मुखबीर सूचना मिली कि झाबुआ-कल्याणपुरा रोड पर कल्याणपुरा तरफ से एक व्यक्ति काले रंग की बिना नंबर की मो.सा. पर तीन बोरो में अवैध मादक पदार्थ लेकर झाबुआ तरफ आ रहा है। झाबुआ-कल्याणपुरा रोड़ पर तत्काल नाकाबंदी की गई। एक बिना नंबर की मोटरसाईकिल को आता देख बड़ी ही सूझबूझ से गाड़ी को रोका व व्यक्ति का नाम, पता पुछने पर अपना नाम दीपा उर्फ दिपेश पिता भूरजी मचार उम्र 27 वर्ष निवासी बेडावली थाना मेघनगर को होना बताया जो कि जेल से भागा हुआ आरोपी था। आरोपी दीपा की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 500/-रू., एक 12 बोर का देसी कट्टा व 2 जिंदा कारतुस बरामद किये गये। उसकी मोटरसाईकिल व उस पर रस्सी से बंधे 3 बोरो की तलाशी लेने पर उसमें डोडा चूरा होना पाया गया जिसका वजन करने पर कुल वजन 60 किलो 400 ग्राम होना पाया गया। जिस पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रं. 905/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व 25(1),27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी दीपा मचार के विरूद्ध मध्यप्रदेश एवं गुजरात के अलग-अलग थानों में कुल 30 अपराध पंजीबद्ध किये गये है जिनमें से की कई माननीय न्यायालय में विचाराधीन भी है।

आरोपी दीपा उर्फ दीपेश पिता भूरजी मचार उम्र 27 वर्ष निवासी बेडावली का आपराधिक रिकार्ड
क्रं. थाना अपराध क्रं. धारा
1 मेघनगर 163/2009 452,323,294,506,427,34 भादवि
2 मेघनगर 136/2010 457,380 भादवि
3 मेघनगर 153/2010 457,380 भादवि
4 मेघनगर 167/2010 457,380 भादवि
5 थांदला 220/2010 25 बी आर्म्स एक्ट
6 मेघनगर 93/2011 394,323,506 भादवि
7 मेघनगर 190/2012 392 भादवि
8 थांदला 411/2012 395,397 भादवि
9 मेघनगर 435/2012 379 भादवि
10 मेघनगर 16/2013 394 भादवि
11 मेघनगर 198/2013 25बी आर्म्स एक्ट
12 मेघनगर 199/2013 34(2) आबकारी एक्ट
13 मेघनगर 278/2013 279,337 भादवि
14 थांदला 01/2014 394,397 भादवि
15 मेघनगर 34/2014 394 भादवि एवं 25ए आर्म्स एक्ट
16 मेघनगर 37/2014 395 भादवि
17 मेघनगर 42/2014 294,323,506,34 भादवि
18 मेघनगर 85/2014 327,452,323,294,506,34 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट
19 थांदला 168/2014 394 भादवि
20 थांदला 217/2014 392 भादवि
21 थांदला 159/2018 392 भादवि
22 थांदला 385/2018 394 भादवि
23 थांदला 74/2019 392 भादवि
24 थांदला 285/2019 379 भादवि
25 कोतवाली 763/2019 224 भादवि
26 मेघनगर 61/2020 25,27 आर्म्स एक्ट
27 कोतवाली 782/2020 224 भादवि
28 कोतवाली 905/2020 8/15 एनडीपीएस एक्ट व 25(1),27 आर्म्स एक्ट
29 दाहोद टाउन गुजरात 138/2019 457,380 भादवि
30 कतवारा गुजरात 3/2014 379 भादवि

आरोपी दीपा से जप्त सामग्री :-
1. एक 12 बोर का देसी कट्टा
2. 2 जिंदा कारतुस
3. नगद 500/-रू.
4. 60 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा किमती 1,20,800/-रू.
5. एक रस्सी
6. बिना नंबर की मो.सा. हिरो एच.एफ. डिलक्स

आरोपी दीपा पर उद्दघोषित ईनाम:-
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा आरोपी दीपा मचार की गिरफ्तारी पर दिनांक 23.09.2020 को 10,000/-रू. की उद्घोषणा की गई थी। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर, झोन इंदौर द्वारा कुख्यात होने से आरोपी दीपा मचार पर ईनाम की राशि को 10,000/-रू. से बड़ाकर दिनांक 29.09.2020 को 30,000/-रू. की उद्घोषणा की गई।

सराहनीय योगदान-
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली श्री सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, एएसआई राजेंद्र शर्मा आरक्षक 98 मंगलेश, 573 संदीप, 552 महेश, 524 मनोहर, 62 रतन, 103 महेंद्र, 313 मुकेश का योगदान रहा। आरक्षक 98 मंगलेश की अहम भूमिका पाई गई। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा बधाई दी गई एवं उद्घोषित ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
—00—

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here