बुराइयों पर विजय प्राप्त करने का पर्व है दशहरा – डॉ एस.एस. तिवारी
देवतालाब (नि.प्र.) बुराइयों पर विजय प्राप्त करने का पर्व है दशहरा, त्रेतायुग में भगवान श्री राम ने रावण के पापों से पृथ्वी को मुक्त करके समाज को एक अच्छाई युक्त वातावरण प्रदान किया था जिसे हम निरंतर प्रतीकात्मक रूप से मनाते आ रहे हैं उक्त आशय के वक्तव्य जेएनसीटी कॉलेज रीवा के चेयरमैन एवं कांग्रेस नेता डॉ एस.एस. तिवारी ने देवतालाब में दशहरा उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए डॉ एस.एस. तिवारी ने कहा कि कलियुग में आवश्यकता इस बात की है कि हम मनुष्य अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त कर अपने अंदर अच्छाइयों का संकल्प लें डे तिवारी ने कहा कि देवतालाब में आयोजित होने वाला दशहरा पर्व निरंतर प्रतिवर्ष नए आयाम स्थापित करें यही हमारी कामना है इस अवसर पर भगवान श्री राम ने रावण का वध किया आयोजन में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें आकाशवाणी के कलाकार उर्मिला तिवारी बृजेश मिश्रा सौरभ पांडे निधि मिश्रा आनंद शुक्ला अंजलि तिवारी सुभाष मिश्रा आदि ने भक्त संगीत के माध्यम से आयोजन में चार चांद लगा दिए विदित हो कि पावन शिवनगरी देवतालाब में दशहरा पर्व के आयोजन की प्रक्रिया स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा प्रारंभ की गई थी इस वर्ष भी देवतालाब सरपंच राजेंद्र गुप्ता द्वारा यह आयोजन परंपरागत रूप से किया गया कार्यक्रम के दौरान अतिथि गणों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया एवं दशहरा समारोह में पहुंची सभी दुर्गा उत्सव समितियों को भी ग्राम पंचायत देवतालाब द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र प्रताप मिश्रा(घोरहा महाराज) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद सिंह,वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुसमाकर,लौर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी,एडवोकेट बालेन्द्र तिवारी,ब्रह्म प्रकाश शुक्ला,गुड्डू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में समाजसेवी भगवानदास देवा भारती डॉ शिवकुमार शुक्ला,राजेश शुक्ला पूर्व सरपंच दीनदयाल जायसवाल, वीरेंद्र गुप्ता,दिनेश गुप्ता,तीरथ कुशवाहा आदि का सहयोग प्रमुख रहा जिन्हें ग्राम पंचायत देवतालाब के सरपंच राजेंद्र गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया ।