दमोह /जबेरा – सरकार ग्राम स्वराज का सपना सकार करने ग्राम पंचायतों में अनेक योजनाएं लाती है लेकिन धरातल तक आते-आते ये योजनाएं फुस्स हो जाती है, ऐसा ही कुछ हो रहा है ग्राम पंचायत पतलौनी में जहां कहने को तो नलजल योजना है लेकिन बीते 15 दिन से ये योजना बंद पडी है हालात ये है कि पीले-सफेद कुप्पे इस ग्राम पंचायत की पहचान बनना शुरु हो गये है, नलजल योजना बंद होने से लोग पुनः शौच के लिए बाहर जाने विवश हो रहे है। लोगों को पानी के लिए दो से तीन किमी दूर जाना पड रहा है, नवरात्रि जैसे पर्व पर भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा और अब दीपावली पर्व की तैयारियों को झटका लग रहा है, अब लोग घरों की साफ-सफाई करने के लिए पानी के लिए रात्रि जागरण कर दूर-दूर से पानी ला रहे है। ग्रामवासियों का कहना है कि उन्हें पानी के लिए परेशान होना पड रहा है और ना तो जनप्रतिनिधि सुन रहे है और ना ही जिम्मेदार अधिकारी इसका निराकरण कर रहे है। अगर नलजल योजना जल्द शुरु नहीं हुई तो ग्रामवासियों को आंदोलन के लिए भी विवश होना पड सकता है क्योंकि वर्तमान में पानी सबकी जरुरत है और नलजल योजना बंद होने से ग्राम के हालात खराब है।