रीवा(kundeshwartimes)-
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी द्वारा हांका अभियान चलाकर नशेडियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही । जिसमें शहर के सभी थाना अंतर्गत प्रभारी शामिल रहे । इस कार्यवाही से जहां नशेड़ीओ में हाका अभियान को देखते ही भगदड़ मच जाती है वही शांति व्यवस्था कायम हो रही है शहर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी इस कार्यवाही से शहर में शांति व्यवस्था कायम है और नशेडियों में सार्वजनिक जगह पर नशे पर पाबंदी लग रही है अगर इसी तरह से कार्रवाई चली तो निश्चित ही शासन के मंशा अनुसार और प्रशासन के निर्देशानुसार शांति व्यवस्था कायम होगी और नियम कानून का पालन होते देर नहीं लगेगी। नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने अपील करते हुए कहा है नशेडियों को और शराब पीकर वाहन चलाने वालों को सावधान होना चाहिए इससे उनका भी नुकसान होता है और परिवार का भी नुकसान होता है दुर्घटनाएं होती हैं एक्सीडेंट होता है अगर इस सभी का ख्याल रखा जाए तो ना तो कार्यवाही होंगी और ना ही परिवार विखेरेगा ।
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को नशेड़ीओं का बहिष्कार करना चाहिए अगर आपके परिवार समाज में इस तरह के लोग हैं तो उनका बहिष्कार करें उनको समझा दे और पारिवारिक जीवन जीने का सलाह दें अगर वह इसके बाद भी नहीं मानते हैं तो उन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेजें जिससे उनमें सुधार हो सके और वह लौटकर अच्छा जीवन यापन कर सकें समाज को भी आगे आना होगा तभी इस पर सुधार होगा।