कोरोना से निपटने शिवराज सरकार का बड़ा निर्णय, मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी, रीवा,सतना रामखेलावन पटेल शहडोल, सीधी अनूपपुर बिसाहूलाल को मिला प्रभार

0
829

आज मुख्यमंत्री निवास में #COVID19 नियंत्रण के संबंध में बैठक की और मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभिन्न जिलों का प्रभार सौंपा। श्री तुलसीराम सिलावट को इंदौर, श्री भूपेंद्र सिंह को दमोह, श्री प्रभुराम चौधरी को रायसेन और विदिशा, श्री प्रेमसिंह पटेल को बड़वानी, श्री अरविंद भदौरिया को जबलपुर और छिंदवाड़ा, श्री गोपाल भार्गव को सागर और नरसिंहपुर, श्री कुंवर विजय शाह को खंडवा और बुरहानपुर, श्री जगदीश देवड़ा को मंदसौर और रतलाम, श्री बिसाहूलाल सिंह को अनूपपुर, शहडोल और सीधी , श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को शिवपुरी और दतिया, सुश्री मीना सिंह को उमरिया, मंडला और डिंडोरी, श्री कमल पटेल को हरदा, बैतूल और होशंगाबाद, श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को पन्ना, कटनी और छतरपुर, श्री विश्वास सारंग को भोपाल और सीहोर, श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को गुना और राजगढ़, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर, श्री प्रेम सिंह पटेल को बड़वानी, श्री ओमप्रकाश सकलेचा को नीमच, सुश्री उषा ठाकुर को देवास, डॉ मोहन यादव को उज्जैन, श्री हरदीप सिंह डंग को खरगोन और झाबुआ, श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव को धार और अलीराजपुर, श्री भारत सिंह कुशवाह को मुरैना और श्योपुर, श्री इंदर सिंह परमार को शाजापुर और आगर मालवा, श्री रामखेलावन पटेल को रीवा, सतना और सिंगरौली, श्री रामकिशोर कांवरे को बालाघाट और सिवनी, श्री बृजेंद्र सिंह यादव को अशोकनगर, श्री सुरेश धाकड़ को निवाड़ी और टीकमगढ़ और श्री ओपीएस भदोरिया को भिंड ज़िले का प्रभार सौंपा गया है। समस्त मंत्री अपने प्रभार वाले ज़िलों में जाकर #COVID19 नियंत्रण संबंधी व्यवस्था, संसाधन, समन्वय, कोविड केयर सेंटर बनाने की रूपरेखा, ऑक्सीजन, बेड बढ़ाने, दवा आपूर्ति की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे। हमें संकट में अच्छा कार्य कर दिखाना है। सेवा भारती और अन्य संगठन कोविड केयर सेंटर के संचालन में सहयोग करेंगे। आम जनता को की गई व्यवस्थाओं की जानकारी भी देंगे, साथ ही मीडिया को भी इस संबंध में अवगत करवाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here