भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन,जिला अध्यक्ष सचिन सहारे दी जिम्मेदारी।।छिंदवाड़ा से कुंडेश्वर टाइम्स के लिए आकाश कोचे की रिपोर्ट

0
430

छिंदवाड़ा(kundeshwartimes)
डॉ बाबा साहेब अंबेडकर समस्त बहुजन महापुरुष के विचार धारा को आगे बढ़ाने के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बैरासिया के निर्देश अनुसार एवं जिला प्रभारी विनीत पाटिल, जिला अध्यक्ष सचिन सहारे अनुशंसा पर छिंदवाड़ा जिले कार्यकारिणी की नियुक्ति किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष आज़ाद अनवर कुरैशी (तामिया) ,जिला उपाध्यक्ष अलकेश गजभिए (सौंसर),
जिला उपाध्यक्ष – गौरव नायडू (छिंदवाड़ा), जिला मीडिया प्रभारी आकाश कोचे (बिछुआ), जिला सचिव चांचलेश इंदौरकर (बिछुआ ), जिला कार्यालय सचिव संकेश इंदौरकर (कोटल बर्री),
जिला महासचिव धर्मेंद्र सहारे (उमरानाला) को जिला कार्यकारणी पर नियुक्त किया गया ।

जिला अध्यक्ष सचिन सहारे ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी भीम आर्मी के नियम अनुसार कार्य करेंगे यदि इसके अतिरिक्त आप असंवैधानिक कार्य में लिप्त पाए जाते है तो उसके उत्तरदायित्व आपका स्वयं का होगा जिसके खिलाफ भीम आर्मी सामाजिक संगठन आपके ऊपर संवैधानिक कार्यवाही कर सकती है। सभी जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारी को दिनभर शुभकामनाएं बधाई सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई सभी नवनियुक्त पदाधिकारी ने कहा कि डॉ बाबासाहेब एवं समस्त बहुजन महापुरुषों के विचारधारा को एकजुट होकर सब मिलकर काम करेंगे। 27 सितंबर दिन बुधवार को संविधान बचाओ यात्रा को सब मिलकर सफल बनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here