शासकीय उचित मूल्य दूकान विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज,कुंडेश्वर टाइम्स उपसंपादक संपति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
352

रीवा (kundeshwartimes) विकासखण्ड हनुमना अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान पतुलखी छत्रपाल सिंह में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन सामग्री वितरण में अनियमितता की शिकायत पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर जांच करायी गयी। जांच में राशन वितरण में गडगडी एवं स्टाक में हेराफेरी पाये जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर शासकीय उचित मूल्य दुकान पतुलखी छत्रपाल सिंह के पूर्व विक्रेता राजकुमार साकेत एवं वर्तमान विक्रेता अमित मिश्रा के विरुद्ध आवश्यक वस्तुअधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहिता के तहत थाना शाहपुर में एफ.आई.आर. दर्ज करायी गयी। साथ ही राशि 5.69 लाख की वसूली हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हनुमना को कार्यवाही कर वसूली करने हेतु लेख किया गया।

कलेक्टर द्वारा सख्त निर्देश दिये गये है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत गरीबो के राशन में कोई भी अनियमितता बर्दास्त नही की जावेगी। वितरण में गडबडी पाये जाने पर संबंधितो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here