अगर गरीब अदिबासी परिवार को नही मिला न्याय तो होगा आंदोलन अगस्त क्रान्ति मंच,अपराध की जड़ है नसा नसे की बजह से हो रही है घटनाये -कुन्ज बिहारी तिवारी

0
1734

मध्य प्रदेश के शिवराज सरकार में आदिवासियों को नहीं मिल रहा न्याय नईगढ़ी जनपद के मड़ना में बुजुर्ग आदिवासी की हत्या होने के बाद आज तक पीड़ित परिवार को नहीं मिल पाया न्याय मृतक मुंद्रिका का प्रसाद आदिवासी 7 जनवरी को हत्या कर दी गई थी लेकिन आज तक पूरे मामले में लीपापोती तक सीमित रहा है क्या कानून धाराएं और न्याय जो सभी के लिए संविधान जो बाबा साहब अंबेडकर ने सभी के लिए बनाया था वह आज चंद्र राजनीतिक रसूख दारो के इशारे पर चलेगा क्या पीड़ित को न्याय नहीं मिलेगा क्या राजनीतिक इशारों पर एफ आई आर दर्ज करने वाली पुलिस अपराधियों तक पहुंचकर उनको पकड़ पाएगी बिरसा मुंडा की जयंती मनाने वाली सरकार के राज्य में यह जंगलराज कब खत्म होगा मड़ना की घटना अभी शांत नहीं हुई थी कि और एक घटना हनुमना जनपद के कैलाशपुर में घटित हो गई जिसमें 58 वर्षीय वृद्ध महिला शुक बरिया गुप्ता की हत्या और बलात्कार की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी इस पूरे घटना में महज एक 14 वर्षीय बालक को आरोपी बनाया गया जिस पर परिवार ने आपत्ति जताते हुए इस बात की जानकारी अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी को दी जिसके बाद नईगढ़ी जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता कुंजबिहारी तिवारी और अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर पुलिस विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए टीम गठित करने की मांग की थी बड़ा सवाल ये उठता है कि वर्तमान परिदृश्य में छोटी-छोटी बातों पर f.i.r. करने वाली पुलिस धाराएं और कानून क्या इतने बड़े-बड़े अपराध करने वाले अपराधियों के तह तक पहुंच पाएगी कब मिलेगा पीड़ित को न्याय कब अपराधी होंगे सलाखों के पीछे लोगों को विश्वास को लिखते क्या उठ रहा है फर्जी मुकदमा लगाने वाली पुलिस अपराधियों के तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है फेसबुक व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को इतनी खुली छूट क्यों गरीब आदमी को आखिर कब मिलेगा न्याय क्या पूछता है अगस्त क्रांति मंच अगर समय रहते नहीं मिला न्याय तो अगस्त क्रांति के क्रांतिकारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी खुद को सिंघम बताने वाली पुलिस और अपराधी को जड़ से उखाड़ने वाले मुख्यमंत्री कि कब खुलेगी आंखें कब मिलेगा गरीब आदिवासी परिवार को न्याय यह तो आने वाला वक्त ही तय कर पाएगा अगस्त क्रांति मंच लगातार निरंतर गरीब पीड़ित वंचित और शोषित की लड़ाई लड़ रहा है लगातार नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहा है अगर जल्द ही नईगढ़ी के आदिवासी परिवार को न्याय नहीं मिलता तो अगस्त क्रांति मंच आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिज़की सम्पूर्ण जबाबदारी सासन प्रसासन की होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here