अनिल विश्वकर्मा परेड कमांडर तथा विकास सिंगौर नवीन जिले के परेड हेतु टू आई सी नियुक्त,कुंडेश्वर टाइम्स उपसंपादक संपति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
1414

हनुमना(kundeshwar times) – आगामी15अगस्त 2023 से मूर्त रूप लेने जा रहे मध्य प्रदेश के 53 वें नवनिर्मित जिले मऊगंज के प्रथम स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड की पूर्व तैयारी हेतु रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा जारी निर्देश में सूबेदार अनिल विश्वकर्मा को परेड कमांडर तथा मध्य प्रदेश के सबसे कम उम्र के युवा सब इंस्पेक्टरों में सुमार विकास सिंगौर को टू आई सी नियुक्त कर 5 अगस्त से प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक एवं सहायक 4:00 बजे से 5:30 बजे तक नियमित रूप से मऊगंज एक्सीलेंसी विद्यालय ग्राउंड में रिहर्सल परेड एवं मुख्य परेड संपादन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए अन्य प्रशासनिक विभागों से भी समन्वय स्थापित कर स्वतंत्रता दिवस प्रकट समारोह कि अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे परेड ग्राउंड की मरम्मत लाइनिंग वह साज-सज्जा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का पूर्ण दायित्व जहां सौंपा गया है। वही मऊगंज थाना एवं हनुमाना थाना के हाटा चौकी प्रभारी के रूप में अपनी एक अलग छवि बना चुके खासकर हजारों हजार युवाओं के चहेते बन चुके विकास सिंगौर को उपरोक्त जिम्मेदारी सौंपी जाने से समूचे मऊगंज जिले के युवाओं में खुशी की लहर व्याप्त है।

युवा समाजसेवी तथा न्यायिक युवा शक्ति के अध्यक्ष सुमित गुप्ता कहते हैं कि सब इंस्पेक्टर विकास सिंगौंर ने जहां अपनी प्रतिभा व मेहनत से सबसे कम उम्र में मध्यप्रदेश में सब इंस्पेक्टर कैसे पद पर डायरेक्ट चुने गए वहीं युवाओं को समय-समय पर उनके सर्वांगीण विकास हेतु मार्गदर्शन तथा अपने ड्यूटी व कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए जो प्रेरणा के स्रोत बने हैं वह किसी से छुपा नहीं है यही कारण है कि हम हजारों हजार युवाओं के दिल में राज करते हैं हम सभी उन्हें आदर्श मानते हैं।

वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई हनुमना के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार केसरी कहते हैं कि विकास सिंंगौर जैसे सब इंस्पेक्टर को नवनिर्मित मऊगंज जिले की प्रथम परेड की तैयारी की जिम्मेदारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा द्वारा सौंपा जाना निश्चित उनके कर्तव्य परायणता तथा उनकी कुशलता व योग्यता कि विभाग में फनी छवि का परिणाम है ऐसे युवाओं को ऐसी जिम्मेदारी सौंपी जाने से निश्चित उन्हें अपनी उर्जा को पूर्ण उपयोग करने नौसर प्राप्त होगा

इसके अतिरिक्त भाजपा युवा नेता रितेश केसरी कहते हैं कि विकास सिंगौर जैसे सब इंस्पेक्टर को यह जिम्मेदारी सौंपकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने उनकी कर्तव्य परायणता एवं योग्यता को निखारने का एक और बड़ा अवसर दिया है हम सभी युवा पुलिस अधीक्षक महोदय का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here