अबैध रुप से लगाए गांजा के पेड़ को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी हुआ गिरफ्तार,पवई से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो ॠषी कान्त नगायच की रिपोर्ट

0
737

पवई – जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं अपराधियों की धर पकड तथा अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना श्री मयंक अवस्थी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पवई अन्तर्गत दिनांक 08/08/20 को थाना प्रभारी पवई को क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड लगे होने की सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी श्री रक्षपाल सिह यादव के मार्ग दर्शन मे थाना पवई से एक टीम थाना प्रभारी.एस पी शुक्ला के हमराह मुखबिर के बताये हुये स्थान पर सूचना की तस्दीक हेतु एवं रैड कार्यवाही हेतु रवाना की गई श्रीमान् एसडीओपी महोदय के निर्देश पर हमराही बल के रवाना होकर ग्राम सिंघासर पहुंचकर ग्राम सिंघासर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपने व भागने का प्रयास किया जिसे हमराही बल की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी कर संदेही को पकडा व उससे नाम पता पूछा उसने अपना नाम श्यामलिया चौधरी पति हकुआ चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सिंघासर का रहने वाला बताया जिसे हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जिसने अपने गिरे (टूटा) हुआ घर एवं बारी मे गांजा के पेड लगे होना बताया जिसे उस स्थान पर ले चलने को कहा उसके पुराने टूटे घर मे पहुंचकर देखा घर व बारी की तलाशी ली गई जहां पर हरे गांजे के पेड लगे पाये गये कुल 20 पेड जिनका बजन 12 किलो 510 ग्राम कीमती लगभग 75000 रूपये के मौके पर उखडवाये जाकर विधिवत जप्त किये गये। आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पाये जाने से उक्त धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी श्यामलिया चौधरी पति हकुआ चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सिंघासर को गिरफ्तार किया जाकर थाना पर अप.क्र. 374/20 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही मे म.उपनिरी. अंजली सिंह , सउनि अशोक द्विवेदी , प्रआर 256 जगदीशसिंह ,प्रआर 418 रंजीत कुजूर , आर 742 राकेश बघेल ,आर 581 सलीम खान, आर 262 रामभगत पाण्डेय ,मआर 607 अभिलाषा पाण्डेय चालक प्रआर 128 नागेन्द्रसिंह का सराहनीय योगदान रहा ।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here