अवैध डंप रेत पर सरई पुलिस व राजस्व अमले ने की संयुक्त कार्यवाही 32 घन मीटर अवैध रूप से डंप रेत हुआ जप्त,कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
265

सिंगरौली(kundeshwartimes)- कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के दिशानिर्देश तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अखिलेश कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदशन में राजस्व एवं चौकी निगरी, निवास और थाना सरई पुलिस बल के द्वारा अवैध रेत परिवहन एवं डंप पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम कटई भौरा तालाब के पास से 10/8/2 मीटर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र कटई से 10/4/2 मीटर एवं शासकीय प्राथमिक पाठशाला नरकी टोला कटई से 4 ट्रैक्टर ट्राली भंडारण को जप्त किया गया। अवैध रूप से उत्खनित बालू (रेत) की पैमाइश किया जाकर उत्खनित मात्रा का खनिज नियमों के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर दण्डात्मक कार्यवाही के लिये कलेक्टर सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

उक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार डी.के. सिंह, राजस्व निरीक्षक मनफेर रावत, पटवारी महिपाल सिंह और पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक अरूण सिंह, उप निरीक्षक प्रियंका सिंह एवं चौकी निगरी, निवास से अन्य पुलिस बल शामिल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here