अवैध रूप से शराब कब्जे में रखने वाले को भेजा गया जेल झाबुआ से मनीष वाघेला

0
457

 

अवैध रूप से शराब कब्जे में रखने वाले को भेजा गया जेल

झाबुआ से मनीष वाघेला

दिनांक 15.10.2020 को थाना कालीदेवी पर सूचना मिली कि एक आदमी प्लास्टिक की दो केनों में देशी महुआ शराब बेचने के लिये छापरी चौराहा प्रतीक्षालय के पास बैठा है। सूचना पर विश्वाीस कर राहगीर पंचान तथा हमराह को साथ लेकर छापरी चौराहा पहुँचे, जहां पर एक व्यनक्ति दो सफेद प्लाास्टिक की केनों के पास बैठा था। पुलिस को देखकर भागने लगा, उसे पकड़ा गया, नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पानसिंह पिता दिता निवासी भूतेड़ी का होना बताया। प्ला स्टिक की दोनों केनों को चैक करने पर देशी महुआ हाथ से बनी शराब होना पाई गई। दोनों केनों की कुल शराब 65 लीटर होना पाई गई। क्रय-विक्रय के संबंध में कुछ भी लायसेंस नहीं था। मौके से आरोपी पानसिंह से उक्त शराब जप्तं की गई तथा थाना कालीदेवी पर गिरफ्तार करके लाये और आरोपी पानसिंह के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। आज दिनांक को आरोपी पानसिंह को माननीय मुख्यय न्याायिक मजिस्ट्रेनट श्री गौरव प्रज्ञानन साहब के न्यातयालय में प्रस्तु त किया गया, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
उक्त जानकारी मीडिया सेल प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, जिला झाबुआ द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here