चोरी का पहुंच रहा सामान,कभी नहीं होती दुकानों की जांच
देवसर(kundeshwartimes)यदि आपका घर जियावन थाना क्षेत्र में है तो आपको हर समय सुरक्षित रहने की आवश्यकता है क्योंकि आपके घर का ताला कभी भी टूट सकता है और घर में रखे सामान पार हो सकते हैं यही नहीं आपके घर के बाहर या खेतों में लगे सिंचाई पंप सहित अन्य सामान भी सुरक्षित ना समझिए,ऐसा इसलिए क्योंकि क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है,जी हां आप सही सुन रहे हैं जियावन थाना क्षेत्र स्थित नौढिया बाजार में संचालित तीनो कबाड़ दुकानों की वजह से क्षेत्र में चोर तथा चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है, बाजार में संचालित दुकानों की वजह से चोरों को चोरी का सामान बेचना बहुत ही आसान हो गया है इसी वजह से चोरों का कारोबार बेखौफ फलफूल रहा है,उल्लेखनीय है कि नौढिया बाजार में संचालित कबाड़ की दुकानों में चोरी का सामान पहुंच रहा है तथा कबाड़ दुकानों में पहुंचते ही सारा सामान रातों रात अन्य प्रांतों में भेज दिया जाता है इसी वजह से क्षेत्र में होने वाली चोरी का पर्दाफाश नही हो पाता,शायद यही वजह है कि पिछले कुछ अंतराल से क्षेत्र में तमाम छोटी बड़ी चोरियां हुई लेकिन आज तक एक भी चोरी गए समान का पता नहीं चल सका
धड़ल्ले से फलफूल रहीं कबाड़ की दुकानें
इन दिनों जियावन थाना के नौढिया बाजार में तीन जगह कबाड़ की दुकानें संचालित है एक दुकान पूर्वी बायपास में इरफान कबाड़ी की तथा एक दुकान सेंट मेरी स्कूल के बगल में पप्पू कबाड़ी की वहीं एक दुकान सहुआर पेट्रोल पंप के बगल में आयुष गुप्ता की इस तरह से तीन दुकाने इन दिनों देवसर बाजार के आसपास धड़ल्ले से फलफूल रहीं हैं लेकिन इन दुकानों की कभी जांच नही होती
चोरी का पहुंच रहा सामान
आरोप है की इन कबाड़ की दुकानों में बेधड़क चोरी का सामान पहुंच रहा है,कबाड़ माफिया कबाड़ खरीदने के नाम गांवों में घूमते रहते हैं तथा उसी दौरान घरों के बाहर पड़े सामानों पर नजर बनाए रहते हैं तथा रात होते ही वही समान पार कर रातों रात कबाड़ की दुकानों में पहूंचा देते हैं
क्षेत्र में बढ़ीं चोरी की वारदातें
जियावन थाना क्षेत्र में पिछले कुछ अंतराल से चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं,हालत यह हो गई है की शाम ढलने के बाद यदि घरों के बाहर कुछ सामान पड़ा रह गया तो समझो सुबह तक गायब हो जाएगा,गाड़ियों के पार्ट्स सिंचाई पंप ,तथा इसी तरह के अन्य सामान की चोरी तो क्षेत्र में आम बात हो गई है,शायद ही क्षेत्र के कोई ऐसे शख्स हों जो चोरी की घटनाओं के शिकार ना हुए हों।
नही होती इन दुकानों की जांच
एक ओर क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में फलफूल रहीं कबाड़ दुकानों की जांच ना करना अपने आप संदेह पैदा करता है क्योंकि इन कबाड़ की दुकानों में चोरी गए समान पहुंचने की संभावना निश्चित ही बनी रहती है ऐसी स्थिति में इन दुकानों की समय समय पर गहन पड़ताल करने की आवश्यकता रहती है लेकिन इन दुकानों की जांच करने की जरूरत ना समझना लोगों के समझ में नहीं आ रहा है।