आतंकियों ने खोला राज,भारत का यह राज्य था निशाना… मंदिर, HC, हिंदू संगठन के कार्यालयों को किया टारगेट

0
196

नई दिल्ली(kundeshwartimes)- बीते दो अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा, मोहम्मद रिजवान व मोहम्मद अरशद से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। तीनों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के निर्देश पर वहां बैठे लश्कर के हैंडलर परातुल्ला गौरी, साहिद फैसल व अबू सुलेमाल ने ऑनलाइन भर्ती की थी ताकि पकड़े जाने पर पाकिस्तान का नाम बदनाम न हो। इनकी योजना गुजरात के शहरों में सीरियल ब्लास्ट करने की थी, ताकि वहां बड़े पैमाने पर तबाही मच सके।

सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में शाहनवाज ने कहा है कि अपने हैंडलर अबू सुलेमान के कहने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में धमाका करने की योजना बनाई थी, क्योंकि गुजरात प्रधानमंत्री का गृह राज्य है। गोधरा दंगों का बदला लेने के लिए ऐसी योजना बनाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here