आदिवासी के नाम धोखाधड़ी कर कियोस्क संचालक ने केसीसी बनवाकर लगाया लाखों का चूना,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

सहकारी बैंक में घोटालेबाज सुखनाथ पटेल का लड़का है कियोस्क संचालक,सिंगरौली जिले के भर्रा गांव का मामला

0
400

देवसर(kundeshwartimes)- सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भर्रा निवासी एक गरीब आदिवासी के नाम बैंक से केसीसी के तहत धोखाधड़ी कर लाखों रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है,बताया जाता है कि कियोस्क संचालक करथुआ निवासी कृष्ण कुमार पटेल पिता सुखनाथ पटेल ने एक आदिवासी के नाम पर केसीसी बनवाकर बैंक से ऋण मंजूर कराकर राशि आहरित कर ली है,
मामले की शिकायत पीड़ित आदिवासी ने जियावन थाने में दर्ज कराई है

यह है मामला

पीड़ित आदिवासी महेंद्र सिंह पिता जगजीवन खैरवार द्वारा जियावन थाने में की गई शियायत के अनुसार यू बी आई कियोस्क संचालक कृष्ण कुमार पटेल पिता सुखनाथ पटेल ने पीड़ित से सरकारी कर्ज की राशि में छूट दिलाने के नाम पर जमीन एवं बैंक संबंधी समस्त दस्तावेज ले लिया और बैंक से केसीसी बनवाकर पीड़ित के नाम ऋण मंजूर कराकर राशि आहरित कर लिया बताते हैं कि कियोस्क संचालक ने इसी तरह से और भी कई गरीबों के साथ धोखाधड़ी किया है यदि जांच हो तो कई खुलासे सामने आएंगे

सहकारी बैंक घोटालेबाज का लड़का है कियोस्क संचालक

बताया जाता है कि आदिवासी के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में सच्चाई इसलिए झलकती है क्योंकि कियोस्क संचालक कृष्ण कुमार पटेल पिछले दिनों सहकारी बैंक में घोटाला करने का आरोपी सुखनाथ पटेल का लड़का है सुखनाथ पटेल के बारे में बताया जा रहा है की इसने कुछ वर्ष पहले सहकारी बैंक में बड़ा घोटाला किया था आरोप सिद्ध भी हुआ था तथा जेल की हवा भी खानी पड़ी थी,अब इनके लड़के के उपर जिस तरह से आरोप लग रहे हैं ऐसे में माना जा रहा है कि निश्चित ही इनकी बैंको मे अच्छी खासी पैठ होगी,फिलहाल कियोस्क संचालक के उपर लगाए जा रहे आरोप की गहन पड़ताल के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएंगी

इनका कहना है

करथुआ में कियोस्क संचालक के खिलाफ कुछ शिकायतें हुई हैं जिसकी अभी जांच चल रही है जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी

संतोष तिवारी

थाना प्रभारी जियावन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here