दमोह/हटा(kundeshwartimes) – हटा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की बिक्री दिनों दिन बड़ रही है जिस पर आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र तो ठीक अवैध शराब बस स्टैंड के अंग्रेजी शराब दुकान से भी बेचनी शुरू हो गई है ठेकेदार अपनी मनमानी से मसाला पाव एवं प्लेन पाव के ऊपर ढक्कन पे लाल कलर की पन्नी का लेवल लगाकर बेच रहे हैं जो की नियम विरूद्ध है ठेकेदार इन प्लेन एवं मसाला पाव में अपना लेवल इसलिए लगाते है जिससे ये पता चल सके की ये हमारी शराब है और हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी ही शराब बिक रही है इस का पता लग सके
यह पूरा खेल आबकारी विभाग की मिलीभगत से चल रहा है स्टिंग ऑपरेशन द्वारा अंग्रेजी शराब दुकान से लगभग 9.30 पर एक व्यक्ति को मसाला दारू लेने भेजा जहा उसे एक अलग लाल कलर का लेवल वाली शराब का पाव मिला और वहा अंग्रजी शराब दुकान में सकड़ो पाव में लाल लेवल लगी हुई पाव रखे थे जब इस संबंध में आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह परमार से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे पास इसके पहले भी शिकायत आई थी तो मैंने अंग्रेजी शराब दुकान वाले ठेकेदार से कहा था कि आप इसमें अपना कोई चिन्ह का लेवल लगाकर बेचे जिससे यह पहचान हो सके की यह दारू आप की है इससे साफ जाहिर होता है की ग्रामीण क्षेत्रों में भी आबकारी अधिकारीयो की मिलीभगत से ही शराब बेची जा रही है।
आबकारी विभाग की उदासीनता के कारण आसपास के तहसील, उप तहसीलों में भी यही खेल चल रहा है पटेरा, मडियादो ,रनेह, नरसिंहगढ़ ,फतेहपुर, हिनौता, के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में ठेकेदार द्वारा अपने पहचान का लेवल लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बिकबा रहे हैं ।