आबकारी विभाग ने घर में भट्टी से अवैध शराब बनाते और लहान , निर्माण सामग्री पकड़ी,अमानगंज से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट

0
1054

देश में कोरोना महामारी के चलते जहाँ सभी शराब की दुकानें बंद है , वही पन्ना जिले में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों की चाँदी हो गयी है । पहले ये लोग जंगल या सुदूर खेतों में चोरी छिपे कच्ची शराब बनाते थे । लेकिन लॉक डाउन के चलते इन्होंने अपने घर में ही कच्ची शराब की भट्टियां चालू कर दी है । पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । इसी अभियान के अंतर्गत लगातार कार्यवाईयाँ जारी है । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोहन्द्रा के पास ग्राम खैरी में घरों में बेड़िया समुदाय के लोगो द्वारा अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही है । आबकारी टीम ने तत्परता दिखाते हुए थाना सिमरिया के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरी में गोविंद बेड़िया पिता बृज मोहन बेड़िया के रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी ली तो घर में ही भट्टी जलाकर अवैध रूप से महुए के लहान से कच्ची शराब बनाई जा रही है । मौके से लगभग 2 लीटर कच्ची शराब जो भट्टी पर बनाई जा रही थी, लगभग 150 किग्रा महुआ लहान, कच्ची शराब के निर्माण की सामग्री, भट्टी आदि मौके से जप्त की गई । जब्त की गई सामग्री की कीमत लगभग 3500 रुपये है । महुए के लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया । आरोपी गोविंद बेड़िया को मौके से गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया । इस कार्यवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, आरक्षक देवधर शर्मा, नरेंद्र यादव शामिल रहे । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि आगे भी अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा ।

सरबेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स अमानगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here