परासिया- पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. संजीव उइके जिला छिंदवाड़ा द्वारा जिले मे अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा था जिसके पालन मे सुमेर सिंह जगेत थाना प्रभारी परासिया ने पुलिस टीम को सक्रिय किया तो जानकारी लगी की ताज इलेक्ट्रॉनिक मेन रोड परासिया का अपनी दुकान मे लोकल प्लेन टीवी मे क्राउन कम्पनी का स्टीकर लगाकर महंगे दामों मे बेचकर एक टीवी पर 1000-1500 रूपये का अतिरिक्त लाभ कमाकर आम जनता एवं क्राउन कम्पनी के साथ धोखाधड़ी कर रहा है उक्त सूचना को पुख्ता करने के बाद क्राउन कम्पनी के आधिकारिक व्यक्ति को बुलाकर सत्यता की जाँच करने उपरांत पुलिस टीम द्वारा उक्त दुकान पर रेड कार्यवाही की गई
तो दुकान का संचालक रेहान पिता परवेज 22 साला निवासी परासिया का लोकल टीवी पर क्राउन कम्पनी का स्टिकर लगाकर बेचता पाया गया जिसके पास से 7 नग टीवी कीमती करीब 49000 रूपये और क्राउन कम्पनी के स्टिकर मिले जो विधिवत जप्त किये गये l
शेख रेहान का यह कृत्य धारा 420 आईपीसी, धारा 63,65 कॉपी राइट एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया l नीले गहरे में दुकान मालिक
पुलिस टीम – उनि दीपा ठाकुर, सियाराम परिहार, सउनि ओमप्रकाश मालवीय, प्र. आर. जयकिशन पाल आरक्षक युवराज, अनिल, सैनिक अजय, की उक्त कार्यवाही मे प्रमुख भूमिका रही l
Home क्राइम रिपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक दूकान पर पुलिस का छापा,भारी फर्जीवाड़ा उजागर, परासिया से भुवनलाल कुशवाहा...