श्रावण मास के मेले में बंद रहेगा देवतालाब का पावन शिवालय,नहीं आयोजित होगा सावन का मेला श्रद्धालुओं के लिए मंदिर रहेगा बंद,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
1304

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स)-विंध्य क्षेत्र के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल बाबा सोमनाथ श्रंगेश्वर महादेव की पावन नगरी देवतालाब में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला श्रावण मास का भव्य मेला इस वर्ष प्रतिबंधित रहेगा एवं मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा उक्त संबंध में प्रबंध समिति शिव मंदिर देवतालाब द्वारा श्रावण मास मेले की व्यवस्था को लेकर आयोजित एक बैठक में प्रबंध समिति के अध्यक्ष एसडीएम मऊगंज श्री एपी द्विवेदी एवं सचिव प्रबंध समिति शिव मंदिर देवतालाब नायब तहसीलदार मानसिंह आर्मो सहित उपस्थित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य जनों के मध्य हुए चर्चा के अनुसार जानकारी देते हुए एसडीएम मऊगंज ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार किसी भी प्रकार के मेले के आयोजन पर पाबंदी है अत एव देवतालाब में लगने वाला सावन का मेला प्रतिबंधित रहेगा किसी भी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं होगा जबकि मंदिरों में एक बार में 50 लोगों को जाने की अनुमति है क्योंकि शिव मंदिर देवतालाब के अंदर स्थान अत्यंत संकीर्ण है एवं होने वाली भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया जाएगा मंदिर के बाहर से ही श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करनी होगी इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिए गए

पूजा आरती में पास धारक ही करेंगे मंदिर में प्रवेश

शिव मंदिर में होने वाली नित्य दैनिक प्रातः व संध्या आरती के समय केवल प्रबंध समिति द्वारा जारी किए गए पास धारक व्यक्ति ही मंदिर के अंदर रहकर पूजा आरती संपन्न करा देंगे इसके बाद किसी को मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जावेगा । साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन प्रातः 4:00 बजे मंदिर के पट खोल करके 4:00 से लेकर 5:00 के मध्य भगवान की दैनिक आरती पूजा का समय निर्धारित रहेगा इस दौरान केवल पास धारक व्यक्ति ही मंदिर में रहेंगे इसके अलावा सभी श्रद्धालु मंदिर के बाहर ही रहेंगे । इस दौरान एसडीएम महोदय ने बताया कि शिव मंदिर परिसर स्थित शिव कुंड परिसर में भी श्रद्धालुओं के रुकने पर टहलने में पूर्णत पाबंदी रहेगी एवं शिव कुंड परिसर व मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की दुकानें याद नहीं लगाई जाएंगी मंदिर परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य होगा बगैर मास्क पाए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी तो वही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा उक्त बैठक में एसडीएम मऊगंज श्री एपी द्विवेदी नायब तहसीलदार देवतालाब मान सिंह आर्मो थाना प्रभारी लौर देवतालाब शिव मंदिर पुजारी दिनेश भारती वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुसुमाकर श्रीमाली, पत्रकार प्रमोद सिंह सेंगर देवतालाब सरपंच राजेंद्र गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपेश बढ़ौलिया प्रभारी राजस्व निरीक्षक जवाहर लाल रावत देवतालाब पटवारी सचीपत प्रसाद पटेल सहित स्थानीय व्यापारी गणमान्य जनवा अन्य विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here