महापौर द्वारा ऑक्सीजन प्लांट उदघाटित,कोविड की तीसरी लहर से निपटने के समुचित प्रबंध मे मनपा,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो राजा गौतम की रिपोर्ट

0
348

नागपुर – महानगर पालिका द्वारा कोविड -19 संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए समुचित उपाय किये जा रहे हैं. पश्चिम नागपुर के के टी नगर स्थित 110 बेड बाले अस्पताल मे ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन माननीय महापौर दयाशंकर तिवारी जी के द्वारा किया गया. विदित हो कि लम्बी प्रतीक्षा के बाद पश्चिम नागपुर के निवासियों के लिए सर्वसुविधायुक्त मनपा द्वारा 110 बेड का अस्पताल स्थापित किया गया था. कोविड जैसी ख़तरनाक महामारी से शहर के बड़े सरकारी अस्पताल में या और मेडिकल सहित निजी अस्पतालों मे बेड और ऑक्सीजन के अभाव मे कई लोग काल के गाल मे समा गए ऐसी बिषम स्थिति की पुनरावृति से बचने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाने से क्षेत्र मे ख़ुशी का वातावरण व्याप्त है. लाखों की आबादी वाले पश्चिम क्षेत्र के बरिष्ठ नागरिकों मे महापौर दयाशंकर तिवारी जी का आभार जताया है. उद्घाटन कार्यक्रम मे महापौर के अलावा मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. सत्तपक्ष नेता अविनाश ठाकरेसंदीप जी जाधव, बरिष्ठ पार्षद सुनीलजी अग्रवाल नगरसेविका एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य मायाताई इवनाते, बरिष्ठ पार्षद हरीश ग्वालवंशी, पार्षद विक्रम ग्वालवंशी प्रभाग अध्यक्ष विनोद बघेल के अलावा , उदय मिश्रा, नरेंद्र ठाकुर, राम मिश्रा, राजेश गौतम, अजय मेश्राम उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here