कटरा बाजार की खस्ताहाल सड़क के चलते बाजार में बसों का आना बंद,यात्री और व्यापारी परेशान, कुंण्डेश्वर टाइम्स प्रबंध सम्पादक शिवरतन नामदेव की कलम से

0
1211

कटरा- राष्ट्रीय राजमार्ग 27 रीवा से प्रयागराज मार्ग पर बसा कटरा बाजार जहॉ की सड़क एक दम नेस्तानाबूत हो चुकी है,इस सडक मे जगह जगह तीन-तीन फीट गहरे गडडे हो गये थे। जिसमे विगत दिनो गिटटी और मिटटी डाल दी गई,जिससे पूरे बाजार मे धूल प्रदुषण फैल रहा है,जब से कटरा बाजार की रोड खराब हुई है,या़त्री वाहन,बसे सीधा बायपास निकल जाती है,जिसके कारण या़़त्री एवं कटरा बाजार के व्यापारियो को भारी परेशानियो का समाना करना पड़ रहा है,बायपास जो कटरा बाजाऱ से दो किलोमीटर दूर है, जहॉ शाम होते ही अधेंरा हो जाता हैं रात मे उतरने बाले या़ि़त्रयो को जहॉ एक ओर लूटपाट का डर रहता है।वही दूसरी ओर बुजुर्ग, बीमार,एवं बाल बच्चे दार यात्रियो को भारी परेशानी होती है,कई बार बस परिचालक से यात्रियो की तू-तू,मै-मै इतनी बढ़ जाती है कि मार-पीट की स्थिति पैदा हो जाती है। परिस्थितियॉ और जोखिम पूर्ण न हों इसके लिये सम्वंधित परिवहन विभाग एवं जिला प्रशासन कों चाहिये कि रीवा प्रयागराज मार्ग पर चलनें बाली सभी यात्री बसों कों कड़ा निर्देश दिया जाय कि सभी यात्री वाहन कटरा बाजार से होकर गुजरे साथ ही अविलम्ब कटरा बाजार की सड़क बनवाई जाय,जिसमे लोगो को धूल से निजात मिल सके। कटरा बाजार की सड़क यदि अविलम्ब नही बनवाई गई,तो कटरा एवं आस-पास के लगभग बीस ग्राम पचांयत के लोग जिनका सरोकार कटरा बाजार से रहता है,बड़ा आदोंलन करने की तैयारी कर रहे है। आदांलन को मूर्तरूप देने की तैयारी कर रहे,श्री सतोंष सिहं देउर उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी त्योथर एंव कांग्रेस पार्टी के मण्डलम अध्यक्ष कटरा श्री शिवरतन नामदेव ने सयुंक्त बयान मे बताया है कि जब से बाईपास बन गई है तब से बाजार की खराब सड़क के कारण यात्री बस बाजार नही आती जिसके चलते यात्रियो को भारी दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है साथ ही उड़ती धूल से लोग बीमार हो रहे है,यदि जल्द ही सड़क नही बनाई गई तो हम अपने हजारो साथियो के साथ धरना प्रर्दशन एवं चक्का जाम करेगे जिसकी जिम्मेदारी सड़क विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो एवं प्रशासन की होगी।

शिवरतन नामदेव, प्रबंध सम्पादक, कुंण्डेश्वर टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here