कठ्ठीवाड़ा तहसीलदार ने ग्राम चांदपुर में खाद्य सामाग्री एवं बिना मास्क वालों पर कार्यवाही की, अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट

0
703

एक्सपायरी खाद्य सामाग्री को जप्त कर जलाकर किया नष्ट 

 

अलीराजपुर-बुधवार को कठ्ठीवाड़ा तहसील के ग्राम चांदपुर में कठ्ठीवाड़ा तहसीलदार सुश्री संतुष्टि पाल द्वारा अपने प्रशासनिक दल बल के साथ ग्राम चांदपुर में बिना मास्क लगाये घूमने वालों पर चालानी कार्यवाही की। इसी के साथ साथ सुश्री पाल द्वारा ग्राम चांदपुर में किराना दुकानों पर भ्रमण कर उनका निरीक्षण करने पर कई दुकानों से एक्सपायरी दिनांक की खाद्य सामाग्री को जप्त कर उससे जलाकर नष्ट किया गया। इस दौरान सुश्री पाल ने इस प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में बदलते मौसम के साथ आलीराजपुर जिले में कोरोना के संक्रमण के चलते जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार बिना मास्क लगाये घूमने वालों पर चालानी कार्यवाही करने का प्रावधान है। जिसके चलते ग्राम चांदपुर में मेरे द्वारा बिना मास्क लगाये घुमने वालो पर चालानी कार्यवाही की गई। वहीं ग्राम चांदपुर में संचालित समस्त किराना दुकानों पर मेरे द्वारा भ्रमण किया गया जिसके चलते जवाहर लाल कोठारी के यहां से लगभग 200 किलो एक्सपायरी दिनांक की खा़द्य सामाग्री को जप्त कर उसे आग लगाकर नष्ट किया गया। वहीं सैफुद्दिन अली, जितेन्द्र, मोहन, विक्रम सिंह के होटलो से खाद्य तेल सैम्पलिंग लिये गये। वहीं अन्य दुकानों से एक्सपायरी दिनांक की खाद्य सामाग्री को जप्त कर नष्ट करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here