पवई नगर परिषदकार्यालय में युवाओ ने की तालाबंदी,पवई से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो ॠषी कान्त नगायच की रिपोर्ट

0
30

मामला बस्ती के अंदर संचालित अंडा मांस मछली दुकानों का

पवई नगर परिषद द्वारा लगातार मांस मछली की दुकानों को नगर से बाहर मीट मार्केट में संचालित करवा पाने कि सिर्फ औपचारिकताएं निभाई जा रही थी |बार-बार आश्वासन के बाद भी कठोर कार्यवाही न होने से शुक्रवार को आक्रोशित समाजसेवी युवाओं द्वारा लगभग 11:00 बजे नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर मुख्य गेट पर ताला बंदी करते हुए जमकर नारेबाजी की तथा उक्त दुकानों को नगर से बाहर करने की मांग की परिषद कार्यालय में ताला डालने की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तत्काल एस आई भानु प्रताप सिंह चौहान, एस आई शक्ति प्रसाद पांडे, हरिराम उपाध्याय, जगदीश सिंह, दीपक मिश्रा, दिलीप डाबर ने पहुंचकर युवाओं को समझाइश देते हुए कठोर कार्यवाही का आश्वासन दीया तब जाकर युवा शांत हुए युवाओं द्वारा अंतिम चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर समय रहते अंडा मांस की दुकानों को नगर से बाहर नहीं किया गया तो अगली बार परिषद की अर्थी निकाली जाएगी समाजसेवी युवामो में अंकित पाठक,रंजीत परमार,ऋषि नगायच ,चंद्रभूषण गोतम,योगेन्द्र प्यासी,शिवेंद्र सिंह,विजय तोमर,बालेन्द्र पांडे,बंटी राजा ,अभिषेक गोतम,अभय बघेल,सचिन मिश्रा,प्रिंस सिंह,बॉबी राजा ,सत्यपाल जैसवाल, मनीष सिनह, अंकित जैसवाल,अमर रजक राहुल नामदेव, गगन जैन, गोलू वडगैया सहित आधा सैकड़ा युवा सामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here