रीवा (कुंडेश्वर टाइम्स)-विगत दिनों नईगढ़ी के देव गाना में बिजली के करंट से बुरी तरह घायल हुए विद्युत विभाग के ट्रिग कंपनी में कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारी पवन तिवारी को न्याय दिलाने के लिए निरंतर विभिन्न माध्यमों से संघर्ष कर रहे देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर समाजसेवी कुंज बिहारी तिवारी द्वारा लगातार कई दिनों से पीड़ित पवन तिवारी कि स्वयं भी मदद करते हुए समाज के सभी वर्गों से उक्त पीड़ित को मदद दिए जाने का निवेदन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर शासन प्रशासन से भी उक्त पीड़ित के आर्थिक स्थिति के अनुरूप आवश्यक मदद व कार्यवाही की मांग की जा रही है परंतु प्रशासन द्वारा निरंतर इस दिशा में उपेक्षा किए जाने को लेकर अंततः समाजसेवी कुंजबिहारी तिवारी व देवतालाब के युवा समाजसेवी भगवानदास देवा भारती सहित पीड़ित के पिता उर्मिला तिवारी व अन्य समाजसेवी गणों ने कलेक्ट्रेट भवन रीवा के सामने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी कुंजबिहारी तिवारी ने बताया कि उनकी 4 सूत्री मांगे हैं जिसमें से ( 1) पवन तिवारी को अभिलंब स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जावे (2) पवन तिवारी को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जावे (3) पवन तिवारी को आजीवन पेंशन एवं उसकी पत्नी को नौकरी प्रदान की जावे (4) निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों को तुरंत काम पर वापस लिया जावे एवं रक्त संपूर्ण मामले में दोषी ट्रिग कंपनी के जिम्मेदारों के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए अविलंब कठोर कार्यवाही की जावे। श्री तिवारी में जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त मांगों को लेकर के उनके सहयोगी यों के साथ यह आमरण अनशन प्रारंभ किया गया है जिस पर यदि शासन प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती तो मामला को और आगे ले जाने का प्रयास किया जाएगा इस दौरान पीड़ित के पिता उर्मिला तिवारी समाजसेवी कुंज बिहारी तिवारी देवतालाब के युवा समाजसेवी देवा भारती गिरीश प्रसाद द्विवेदी पिपरा विकास कुमार जायसवाल मऊगंज एवं आदित्य त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे अब देखना यह होगा कि उक्त आमरण अनशन से क्या पीड़ित पवन तिवारी एवं निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों को न्याय मिल पाता है या फिर यह लड़ाई अभी और लंबी चलेगी इसकी प्रतीक्षा करनी चाहिए।