रीवा – थाना रायपुर कर्चुलियान की बड़ी कार्यवाही बिना नम्बर की XUV गाड़ी से अवैध शराब परिवहन करने वाला एक आरोपी पकड़ाया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री आबिद खान के निर्देशन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्याल रीवा के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 07 . 04 . 2020 को बिना नम्बर की XUV गाड़ी से अवैध शराब परिवहन करने वाला एक आरोपी पकड़ा गया जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है ।
घटना का विवरण – थाना रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र मे दिनांक 07 . 04 . 2020 को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम गोरगांव से खैरा रोड मे एक सफेद रंग की बिना नम्बर की XUV गाड़ी आते दिखी जिसे रोक कर चेक किया जिसमे एक व्यक्ति गाड़ी को चला रहा था जिसका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम मोहम्मद इकबाल पिता मोहम्मद हसैन उम्र 32 वर्ष निवासी गुढ़ थाना गुढ़ जिला रीवा का बताया गाड़ी के अन्दर हमराह स्टाफ की मदद से गाड़ी की तलाशी ली गई जो गाड़ी के अन्दर पीछे तरफ खाखी रंग के सात कार्टून दिखे जिसके प्रत्येक कार्टून में 50 – 50 पाव देशी मदिरा प्लेन भरी थी कुल कीमती लगभग 24500 / रु0 की शराब रखने का वैध लायसेंस गाड़ी चला रहे व्यक्ति से पूछा गया जो नही होना बताया जो उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे से 350 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद कर बिना नम्बर की वाहन जीप XUV को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी के विरुद्ध 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया ।
आरोपी का नाम पता – मोहम्मद इकबाल पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 32 वर्ष निवासी गुढ़ थाना गुढ़ रीवा जप्तशुदा सामग्री – 7 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल 350 पाव कुल कीमती 24500 / – रु0 एक XUV गाड़ी बिना नम्बर की
मुख्य भूमिका – थाना प्रभारी थाना रायपुर कर्चुल परि ) उपुअ0 अशोक सिहं जादौन , आर0 639 रामनिवास आर0 565 शशिकांत , आर0 500 विजय यादव ,