27 वर्षीय निशा विश्वकर्मा की फांसी लगाने से संदेहास्पद मौत। मायके पक्ष ने कहा मार कर लटका दिया गया है।हनुमना से सम्पति दास गुप्ता की रिर्पोट

0
1167

हनुमना_मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतुलखी छत्रपाल सिंह निवासी दिनेश विश्वकर्मा पिता हीरा लाल विश्वकर्मा की 27 वर्षीय पत्नी निशा विश्वकर्मा की लाश सुबह घर के अंदरफांसी में लटकती पाई गई निशा के मायके पक्ष के लोगों ने लगाया आरोप कहा निशा की हत्या की गई है मुझे इंसाफ चाहिए। उल्लेखनीय है कि निशा पिता राजेश विश्वकर्मा ग्राम कमर्जी थाना कमर्जी जिला सीधी की शादी 2014 में शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनेश विश्वकर्मा पिता हीरालाल विश्वकर्मा के साथ हुई थी जिसके दो बच्चे हैं तथा गर्म बेबी सात आठ माह का शिशु पल रहा था घटना के सम्बन्ध में बताया गया है किआज सुबह 6 अप्रैल को हनुमना मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतुलखी छत्रपाल सिंह निवासी 27 वर्षीय निशा विश्वकर्मा पति दिनेश विश्वकर्मा गिलास उसके कमरे में फंदे से लटकती पाई गई निशा के जेठ मिथिलेश कुमार की माने तो उनका कहना है कि रात में तकरीबन 10:00 बजे भोजन पानी करने के बाद निशा अपने कमरे में सोने गई थी जिसका पति दिनेश हैदराबाद में किसी कंपनी में नौकरी करता है और अंदर से साकल चढ़ा लिया था बाहर मेरे माता-पिता सो रहे थे सुबह जगाने पर जब 7बजे तक नहीं जगी तो गांव मोहल्ले के लोग एकत्र होकर किसी कदर दरवाजा खोला तो देखा तो वह फांसी के फंदे में लटकती पाई गई जबकि निशा के मायके पक्ष से आए उसके पिता राजेश विश्वकर्मा बड़े पिता राम सिया विश्वकर्मा तथा मेरे भाई गणेश विश्वकर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित करते रहें तथा उसके दो बच्चो की डिलीवरी भी मायके में ही हुई है इतना ही नहीं वह अपनी प्रताड़ना मायके पक्ष को बता न सके इसलिए उसका मोबाइल फोन भी कुछ दिनों पूर्व उससे छीन लिया गया था इतना ही नहीं उसके जेठ मिथिलेश ने सब्बल से उसके ऊपर प्रहार भी किया था सुनिए गुड मॉर्निंग टीवी सम्बाददाता सम्पति दास गुप्त से घटना के बारे में बताते हुए परिजनों के बयान। साथ ही लाश लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना पोस्ट मार्टम कराने आये आरोपी जेठ मिथिलेश का भी बयान।

सम्पति दास गुप्ता, पत्रकार हनुमना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here