कील कोरोना अभियान-3 सहित आपदा प्रबंधन समिति हरिनगर /सागवानी की बैठक सम्पन्न
मनीष वाघेला
वैश्विक महामारी covide-19 से निजात पाने तथा संक्रमण के खतरों से जन जन को बचाने के उद्देश्य से शासन- प्रशासन युद्ध स्तर पर तय मापदंडों के अनुरूप जनजागरण करने के साथ साथ निश्चित संसाधनों में अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित करने हेतु अथक प्रयास किये जा रहे है इसी तारतम्य में गुजरात – राजस्थान के सीमावर्ती पलवाड क्षेत्र के ग्राम हरिनगर में रविवार दोपहर 2 बजे करीब श्री आर.सी. हालु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत भवन मि covide-19 के नियमो का पालन करते हुए आपदा प्रबंधन समितियों की बैठक ली गई जिसमें वर्तमान में 31 मई तक शासन के द्वारा कोरोना लोकडाउन का शक्ति से पालन करवाने तथा किसी भी प्रकार के विवाह आदि मांगलिक कार्यक्रम नही होने देने तथा घर-घर कील कोरोना अभियान -3 प्राथमिक /पर्यवेक्षक दल की भूमिका से अविलंब संभावित संक्रमित व्यक्ति को मेडिकल किट से उपचार मुहैया करवाने तथा पंचायत स्तर पर ही कवारेंटीन करने सहित मास्क का उपयोग व रखरखाव करने
शारीरिक दूरिया दो गज रखने व साबुन -पानी या सेनेटाइजर से नियमित हाथो की सफाई रखने व या प्रवास से आये लोगो को होम आइसोलेशन करने व मेहमानो के आने -जाने पर समझाइस के साथ रोक लगाने व नियमो का उल्लंघन करने पर दंडित करने सहित सभी शासन की जन सहयोग सेवा घर घर उपलब्ध करने सहित आपदा प्रबंधन में सहयोग हेतु शिक्षित युवक-युवतियों व स्वयं सहायता समूह के अध्यक्षो की इकाई गठित कर सहायता हेतु स्वास्थ्य शिक्षा देने के साथ ग्राम के पटेल व तड़वी कोटवाल के साथ किल कोरोना अभियान-3के प्राथमिक/पर्यवेक्षक दलो को सक्रिय रूप से कार्य करने तथा टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया जिसमें ग्राम प्रधान वरिष्ठ व प्रबुद्व नागरिक आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ANM रोजगार सहायक पटेल व विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे