कुएं में प्रेमी युगल का शव मिलने से फैली सनसनी,कोतवाली थाना क्षेत्र के गनियारी की घटना।।कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
453

सिंगरौली(kundeshwartimes)-कोतवाली थाना क्षेत्र के गनियारी में स्थित एक कुएं में प्रेमी युगल युवक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है,जानकारी के अनुसार नगर निगम के वार्ड क्र 41 गनियारी में वार्ड पार्षद गौरी अर्जुन गुप्ता के घर के सामने की घटना बताई जा रही है, खबर लगते ही एसडी ई आर एफ के जवानों ने मृत अवस्था में कुएं से बाहर शव निकाला जिसमें दोनों के हाथ बंधे हुए थे ,घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल अरुण पाण्डेय ने घटना स्थल पर पहुँचकर स्थिति गंभीर होते देख एसडीईआरएफ सिंगरौली को त्वरित सूचना दी तत्काल मौकाए वारदात पर टीम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृत युवक एवं युवती को बाहर निकाला जो मृत अवस्था में लाश को नगर निगम और एस डी ई आर एफ की टीम के द्वारा मृत अवस्था में वाहर निकाला गया ।

यह घटना दो-तीन दिन पहले की बताई जा रही है जिनकी पहचान युवक शंकर जायसवाल उम्र 23 वर्ष पिता ननई जायसवाल वहीं युवती पायल केवट 16 वर्ष पिता संजय केवट वलियरी के रूप में कि गई युवक गन्ना मंशीन का ठेला वस स्टैण्ड समीप लगाया करता था युवती नावालिक थी और युवक वालिक काफी मशक्कत के बाद शवों को वाहर निकाला गया जिनका पंचनामा कर पी एम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया । इस मौके पर कोतवाली टीआई अरुण पाण्डेय , वार्ड पार्षद गौरी अर्जुन गुप्ता , जिला आपदा प्रबंधन एसडी ई आरएफ की टीम से दलवीर प्रसाद विश्वकर्मा, कुंवारे लाल वर्मा, राजकुमार पनिका, उदित नारायण सिंह, संजय सिंह, आनन्द कुमार सिंह, लाल प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन एवं रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया घटना के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here