प्रधानमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ जितेंद्र ने सिखाए गुर,कुंडेश्वर टाइम्स उपसंपादक संपत दास गुप्ता की रिर्पोट

0
390

हनुमना(kundeshwartimes) रीवा के ऐतिहासिक एस ए एफ ग्राउंड में कल 24 अप्रैल 2023 को आगमन को लेकर शासन-प्रशासन के साथ ही विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग रात दिन एक कर रहे हैं वहीं मध्य प्रदेश सरकार के जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त डॉ जितेंद्र जामदार ने समूचे बिंध्य के 1-1 तहसील व ब्लाक स्तर पर पहुंचकर जन अभियान परिषद से जुड़े एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू छात्र छात्राओं नवांकुर एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्य परामर्शदाता तथा जिला एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ मीटिंग लेकर कार्यक्रम में भाग लेने वाले आम जनमानस को किस प्रकार सामंजस्य बैठाकर कार्यक्रम को सुचारू एवं ऐतिहासिक बनाने की दिशा में कौन-कौन सी अहम भूमिका निभाई जा सकती है आदि से संबंधित छोटी से छोटी बातों का उल्लेख करते हुए भारी संख्या में हनुमना एवं मऊगंज जनपद पंचायतों के उपस्थित सब जन अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं को अनेक गुर सिखाए।

उल्लेखनीय है कि डॉक्टर जितेंद्र जामदार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के अध्यक्ष के नाते प्रदेश के प्रभारी बनाए गए हैं विंध्य के सभी जिलों में प्रत्येक ब्लाक स्तर पर पहुंचकर जन अभियान से जुड़े लोगों की विभिन्न मीटिंग व बैठकों के माध्यम से रात दिन एक कर रहे हैं। जनपद पंचायत मऊगंज के सभागार में भारी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश का एक महत्वपूर्ण विभाग बन चुका है जिसके पास गांव गांव तक इस प्रकार से कार्यकर्ता तैयार हैं।

जितने आज तक आजादी के बाद जितने भी विभाग हैं सबको मिला दे तो भी इतने कार्यकर्ता या स्वयंसेवक नहीं होंगे जामदार ने कहा कि जन अभियान परिषद की स्थापना4जुलाई 1997 में हुई थी लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया जब2003मे सुश्री उमा भारती मुख्यमंत्री पद पर बैठी उच्च कोटि के विचारक दार्शनिक लेखक या यूं कहें समाजसेवी डॉक्टर अनिल दवे ने इस विषय पर चिंतन करते हुए श्री उमा जी भारती से विस्तार योजना बनाकर प्रस्तुत की तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती को भी यह सर्व स्पर्शी समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति के सर्वांगीण उत्थान में मील का पत्थर साबित होने वाली योजना समझ में आई और श्री दवे को इसका प्रथम उपाध्यक्ष बनाया गया और आज परिणाम है के सामने है जिसके 23000 ग्राम पंचायतों मैं 313 ब्लॉको के 22000 गांव में नवांकुर व प्रस्फुटन समितियां कार्य करते हुए चाहे वृक्षारोपण का कार्य हो नशा मुक्ति अभियान का हो कोरोना काल में वॉलिंटियर्स की भूमिका रही हो या फिर नर्मदा को स्वच्छ बनाने की दिशा में अब तक के देश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट के रूप में किए गए कार्य की बात सुन रही हो जन अभियान परिषद की उपलब्धियां आज सर्वस्पर्शी बन चुकी है। हमारे संवाददाता संपत्ति दास गुप्ता द्वारा पूछेगा डॉक्टर जामदार ने कहा कि उनका दौरा समूचे में कार्यरत अभियान परिषद के जुड़े पुरवा प्रस्फुटन समितियों के कार्यकर्ताओं एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं को उनकी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका को बता कर उनको और भी अधिक क्रियाशील करने के साथ ही प्रधानमंत्री जीके प्रधानमंत्री के बनने के बाद रीवा की धरती पर प्रथम आगमन को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में भी अपना कर्तव्य निभाने आया हूं इस अवसर पर जन अभियान परिषद के कार्यपालक निर्देशक डॉक्टर धीरेंद्र कुमार पांडे संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेशभर से शराब के अहातो की समाप्ति के चलते भले ही 20% राजस्व का घाटा लगाओ लेकिन सरकार ने नशा मुक्त समाज बनाने कमर कसते हुए जन अभियान परिषद को यह जिम्मेदारी सौंपी है श्री पांडे ने कहा कि एक एक प्रस्फुटन समितियां या नवांकुर समितियां यदि 5 गांव को कम से कम गोद लेकर नशा मुक्त बनाने का संकल्प ले तो साल 2 साल में उन गांव को नशा मुक्त किया जा सकता है और मैं वचन देता हूं कि जो भी नवांकुर या प्रस्फुटन समितियां ऐसे गांव को पूर्ण नशा मुक्त बनाने का संकल्प पूरा करेंगे समितियों के सदस्यों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मिलाकर व्यक्तिगत सम्मान मैं और डॉक्टर जितेंद्र जामदार जी कराएंगे इस अवसर पर संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता, हनुमना एवं मऊगंज ब्लॉक समन्वयक अजय चतुर्वेदी कार्यपालन अधिकारी महावीर जाटव तथा सी एम् सी एल डीपी के छात्र छात्राएं व परामर्श दाता तथा लाडली बहना योजना में ईकेवाईसी अहम भूमिका निभाने वाले जन सेवा मित्रो की विशेष कुल उपस्थिति जहां उल्लेखनीय रही वही कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीनिवास त्रिपाठी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण साल श्रीफल ओढ़ाकर कर अनेक प्रस्फुटन समितियों तथा स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here