मंदिर का छज्जा गिरने युवक हुआ घायल,रास्ते मे युवक की हुई मौत।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा की एम्बुलेंस व्यवस्था चरमराई।कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

पूर्व में भी घायल युवक को नही मिली थी एम्बुलेंस।एम्बुलेंस वाहन नही मिलने से पिकप वाहन से भेजा गया रीवा।

0
246

रीवा/जवा(kundeshwar times) खबर रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत सितलहा गांव से सामने आई है जहा पर मंदिर का छज्जा गिरने से युवक घायल हो गया था जिसे संजय गांधी अस्पताल रीवा ले जा रहे थे तभी रास्ते मे युवक की मौत हो गयी थी
बताया जाता है कि इस समय लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है जिसमे जवा बीएमओ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी की बड़ी निष्क्रियता मानी जा रही है जब से त्रिपाठी जी के द्वारा पदभार ग्रहण किया गया तब से व्यवस्था चरमरा गई है।
वही परिजनों ने समय से एम्बुलेंस नहीं मिलने से दो घंटे देरी से पहुंचने के कारण युवक की जान चली गयी है ऐसा आरोप लगाया है
उक्त युवक सितलहा निवासी प्रकाश तिवारी उर्फ पिन्टू पिता स्वर्गीय राजेश तिवारी उम्र 28 वर्ष जो रीवा वेयर हाउस में कटांजेंसी पर कार्यरत थे शनिवार की छुट्टी होने पर अपने गृह ग्राम सितलहा आए थे जहां अधूरा निर्माणाधीन मंदिर में काम चल रहा था प्रकाश तिवारी द्वारा जैसे ही दिवाल पर रखी पाईप निकालने की कोशिश की गई उसी समय दीवाल पर रखी बीम छज्जा सहित नीचे गिर जाने से प्रकाश तिवारी चपेट में आ गए। उस दौरान उन्हें गंभीर चोटे आई थी परिजनों द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा लेकर पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन एम्बुलेंस के इन्तजार में लगभग दो घंटे बीतने जाने के बाद मजबूर होकर परिजनों द्वारा पिकप वाहन से गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल रीवा पहुंचे थे जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया गया और कहा गया कि एक घंटा लेट कर दिया वार्ना मरीज की जान बच सकती थी, परिवार जनों का जहां जवान बेटा खोने का सदमा लगा है वहीं आमजनों द्वारा जवा स्वास्थ्य केन्द्र के प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल भी उठाए हैं कि अगर समय पर एम्बुलेंस की व्यवस्था हो जाती,तो शायद आज प्रकाश तिवारी की जान नहीं जाती।
इस दौरान कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here