भगवान परशुराम का प्रकट्योत्सव गरिमामय वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ सम्पन्न अजयगढ़ से कुंडेश्वर टाईम्स ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

भगवान परशुराम का षोडसोपचार पूजन सविधि संपन्न हुआ। सभी विप्र जनो द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी कृत श्री रामचरितमानस ग्रंथ पुस्तक के स्वाध्याय का संकल्प लिया गया

0
271

जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार में नमामि गंगे मिशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भरत पाठक विशेष रूप से रहे उपस्थित

वैदिक मंत्रों से गुंजायमान रहा आयोजन स्थल , बधाईयां गाकर मनाया जन्मोत्सव

अजयगढ़(kundeshwartimes)-अक्षय तृतीया के अवसर पर महर्षि जामदगन्य और माता रोहणी पुत्र भगवान विष्णु के षष्ठमावतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन स्थानीय पुराना पावर हाउस स्थित सामुदायिक भवन में किया गया । सर्व ब्राम्हण समाज अजयगढ़ के संयोजन में प्रातः सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया । दोपहर में भगवान परशुराम की सुंदर मृत्तिका प्रतिमा के समक्ष वैदिक विधियानुरूप पूजन संपन्न हुआ। यह पूजन नगर के प्रतिष्ठित विद्वान पंडित प्रदीप कुमार शुक्ल , पंडित बोधेंद्र द्विवेदी , पंडित सारंगधर , पंडित प्रभाकर द्विवेदी ,पंडित अभि शुक्ल के निर्देशन में साविधि संपन्न हुआ । उपस्थित सभी ब्रम्हजनो ने इस पूजन में पुष्पांजलि के माध्यम से भाग लिया साथ ही गायत्री परिवार के प्रमुख सदस्य पंडित लाल बहादुर चौबे ने उपस्थित सभी ब्राह्मणों की ओर से हवन ,आरती , पूजन इत्यादि प्रमुख पूजनकर्ता के रूप में श्रद्धा पूर्वक किया ।
इसके पश्चात अजयगढ़ नगर और क्षेत्र के श्रेष्ठ बुजुर्ग ब्राह्मण पंडित उमाशंकर द्विवेदी , पंडित कौशलेंद्र द्विवेदी , पंडित रामसुंदर दीक्षित , पंडित रामकिशोर गर्ग, पंडित रामावतार तिवारी , पंडित लालबहादुर चौबे , पंडित कृपाचार्य मिश्र , पंडित सुग्गन दुबे , पंडित कालकादीन दुबे , पंडित आत्माराम मिश्र ,पंडित इंद्रपाल शुक्ल , पंडित कैलाश द्विवेदी , पंडित सुकदेव मिश्र , पंडित विजय कुमार शुक्ल , पंडित कृष्णकांत तैलंग , पंडित रामप्रसाद चौबे
के साथ विदुषी द्वय श्रीमति डॉ उर्मिला पटेरिया एवं श्रीमति प्रभा मिश्र , नवचयनित न्यायाधीश कुमारी आकांक्षा गर्ग , के साथ नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि के रूप में सरपंच संघ के अध्यक्ष पंडित योगेंद्र पाराशर , पार्षद पंडित अजय बबलू मिश्र , पार्षद पंडित रवि तिवारी , चिकित्सा क्षेत्र में जन सेवा के लिए डॉ शुभम मिश्र को डॉ भरत पाठक के कर कमलों से सर्व ब्राह्मण समाज एवम पुण्य प्रताप रामलीला समिति की ओर से सम्मान स्वरूप श्री रामचरितमानस की ग्रंथ पुस्तक भेंट की गई ।
तत्पश्चात सर्व विप्र समाज द्वारा डॉ भरत पाठक का स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित कर वेद मंत्रों के साथ आशीर्वाद भी प्रदान किया गया ।
आयोजन में उपस्थित सभी ब्रह्मजनों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि नवयुवकों सहित सभी जन श्रीरामचरित मानस का नित्य पाठ और स्वाध्याय करेंगे ।

सम्पूर्ण कार्यक्रम में आयोजन स्थल वेद्धवनी से गुंजायमान रहा । कार्यक्रम में भगवान परशुराम की मनमोहक झांकी पुण्यप्रताप रामलीला समिति अजयगढ़ के द्वारा सजाई गई । कार्यक्रम के अंत में सभी ब्राह्मण जनो ने दोना पत्तल के साथ पारस कर एक साथ भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया । सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजन समिति ने सभी पधारे विप्रजनो का ह्रदयाभार व्यक्त किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here