नौढिया पंचायत द्वारा निर्मित बारह नग दुकानों में अवैध कब्जा कर रहे लोगों को प्रशासन ने खदेड़ा,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

पूर्व सरपंच द्वारा अपने सगे संबंधियों के नाम अवैधानिक तरीके से आवंटित करने का आरोप

0
1418

प्रशासन को भनक लगते ही सभी दुकानों में जड़ा गया ताला,दुकाने हुई शील

देवसर(kundeshwar times)- जनपद पंचायत देवसर की ग्राम पंचायत नौढिया मुख्य बाजार में नवनिर्मित बारह नग बेशकीमती दुकानों में शनिवार को अचानक कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करना शुरू कर दिए कब्जा कर रहे लोगों ने बताया कि उनके नाम से दुकानें आवंटित कर दी गई है, इधर दुकानों में कब्जा होते देख स्थानीय लोगों ने प्रशासन को अवगत कराया, प्रशासन ने तत्काल स्थल पर पहुंचकर दुकानों में कब्जा कर रहे लोगों को खदेड़ा तथा सभी दुकानों में ताला जड़कर शील किया गया,उल्लेखनीय है कि
सिंगरौली जिले के देवसर जपं. के ग्रा.पं.नौढिया द्वारा 12 नग दुकान नवनिर्मित की गई थी जिसमें शनिवार को कुछ लोग अवैध कब्जा करने लगे, क्षेत्रीय जन इस संबंध में जिला प्रशासन व खंड प्रशासन को अवगत कराया,प्रशासन की सक्रियता से अवैध कब्जाधारियों के कब्जे से अवैध आवंटन की वजह से शासन की 2 करोड़ 40 लाख रुपये की अनुमानित लागत की संपत्ति को भू-माफिया से मुक्त कराया। प्रशासन ने अपना ताला दुकानों में जड़ा और सील लगाकर कानूनी कार्यवाही पूर्ण किया।

अवैध तरीके से दुकाने आवंटित करने का आरोप

दुकानों में अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगों ने बताया कि उनके नाम से दुकानें आवंटित की गई है जबकि क्षेत्रीय जनों ने बताया कि इन दुकानों की आज तक नीलामी नहीं की गई, ऐसी स्थिति में आरोप लगाया जा रहा है कि गुपचुप तरीके से तथा अवैधानिक तरीके से पूर्व सरपंच ने अपने सगे संबंधियों के नाम दुकानों का आवंटन करा दिया था,फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि दुकानों का आवंटन मौखिक रूप से कराया गया था या कोई लिखित दस्तावेज पर दुकानें आवंटित की गई थी यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा लेकिन प्रशासनिक स्तर पर दुकानों का आवंटन नहीं हुआ था यह तो स्पष्ट हो गया है क्योंकि इसी वजह से प्रशासन ने दुकानों पर ताला जड़कर दुकानें सील की गई है।

सभी दुकानें हुई सील

दुकानों में अवैध कब्जा होने की भनक लगते ही स्थानीय प्रशासन ने तत्काल स्थल पर पहुंचकर सभी 12 नग दुकानों में अपना ताला लगाकर दुकानें सील की गई तथा अवैध कब्जा कर रहे लोगों को भगा दिया गया।

आखिर किसके इशारे पर हो रहा था दुकानों में कब्जा ?

फिलहाल सभी 12 नग दुकानों में प्रशासन ने अपना ताला लगाकर शील जरूर कर दिया है लेकिन जिस तरह से दुकानों में अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था ऐसे में यह जांच का विषय जरूर है कि आखिर किसके इशारे पर दुकानों में कब्जा हो रहा था प्रथम दृष्टया आरोप लगाए जा रहे हैं कि पूर्व सरपंच ने अपने सगे संबंधियों के माध्यम से दुकानों में अवैध कब्जा कराने का प्रयास किया गया है हालांकि इस संबंध में गहन पड़ताल करने की आवश्यकता है तथा अवैध कब्जा करने वाले तथा इस पूरे खेल में जुड़े सभी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here