कुण्डलपुर में रातो रात हो रहा मुरम का अवैध उत्खनन ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है मेन रोड पर पुराव / कुंडेश्वर टाइम्स सह संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

खनिज विभाग की उदासीनता से खरीद माफियाओं को मिल रहा प्रसारण आला अधिकारी मौन

0
398

दमोह(kundeshwartimes)- तहसील पटेरा के कुंडलपुर का मामला जहा अवैध खनन धड़ल्ले से पनप रहा है अवैध खनन करने वालों के हौसले आज भी बुलंद है बड़े पैमाने पर मुरम को निकाल कर कुण्डलपुर अंमका माता के पास किया जा रहा है अवैध उत्खनन ठेकेदार द्वारा कुंडलपुर के मेन रोड फुट्टू माता के पास पुराव किया जा रहा है बिना परमिशन के ही खोदी जा रही है मुरम जबकि इन्हीं ठेकेदार के द्वारा ग्राम फतेहपुर में अवैध मुरम का उत्खनन किया जा रहा था और चंद दिनों पहले खनिज विभाग द्वारा इनकी मशीन भी पकड़ी गई थी इनके ऊपर कार्यवाही की भी की गई थी लेकिन फिर द्वारा से अवैध उत्खनन किया जा रहा है।


ठेकेदार द्वारा कुंडलपुर में मेन रोड पर पुराव किया जा रहा है जो कि खनिज विभाग की क्षति अधिक मात्रा में की जा रही है लेकिन खनिज विभाग ने खनन माफिया के आगे अपने घुटने टेक दिए है यह प्रशासन को बहुत शर्म की बात है क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध खनन की जानकारी प्रशासन को होने के बाद भी मुरम के अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई जा रही है हालात यह है कि दिनों दिन अवैध रूप से खनन कर शासन को राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है ऐसा ही मामला पटेरा जनपद के कुंडलपुर मैं लगातार सामने आ रहे हैं और बिना परमिशन के ही अवैध उत्खनन किया जा रहा है
ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर हो रहे खनन में डेली कई टेक्टर रातों-रात लच रहे हैं
इस की सूचना प्रशासन को है लेकिन यह लगता है कि खनन माफिया के आगे प्रशासन पस्त पढ़ चुका है लगातार खबर प्रकाशित करने के बाद भी प्रशासन अंधा बना बैठा है जब पर्यावरण और सुंदर धरोहर को नष्ट कर दिया जायेगा उसके बाद ही कार्यवाही नाम के लिए कर दी जाएगी माफियाओ को जानकारी लगने के बाद जोरो से काम चालू हो गया है प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है ऐसे कई मामले हैं जिससे दमोह खनिज विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे है और हमेशा मूकदर्शक बनी देखती रहती है इसकी सूचना खनिज अधिकारी को भी दी गई थी उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई और लगातार पत्थर खनन जारी है जिससे प्रशासन की कमजोरी साबित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here