केसरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने हनुमाना में भी हुआ धरना-आंदोलन, सौंपा गया ज्ञापन, कुंडेश्वर टाइम्स उपसंपादक संपति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
253

हनुमना(kundeshwartimes)- केसरवानी समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी धरना आंदोलन के तहत रीवा जिले के हनुमना में भी केशरवानी समाज के लोगों ने जहां धरना देकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा वहीं एस डीएम ए के सिंह स्वयं ज्ञापन लेने धरना स्थल पहुचें। उल्लेखनीय है कि धरने में नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में 2004 से झारखंड में 2000 12:00 से केशरवानी समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल कर आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है लेकिन मध्य प्रदेश में आज तक इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। केसरवानी वैश्य सभा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा कुंडेश्वर टाइम्स के उप संपादक वरिष्ठ पत्रकार संपति दासगुप्ता ने कहा कि 19 सौ 53 में आजादी के बाद भी राष्ट्रीय स्तर पर गठित काका कालेलकर समिति ने भी आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक आधार पर किए गए सर्वे में भी केशरवानी समाज को जहां पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किए जाने की अनुशंसा की थी वही 1979 में बी पी मंडल आयोग ने भी अपनी सर्वे रिपोर्ट में भी केसरवानी समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने के अनुशंसा की है वही आजादी आंदोलन में भी मध्य प्रदेश के अनगिनत केशरवानी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया जनसंघ की स्थापना से लेकर भारतीय जनता पार्टी के आज तक के सफर में भी केशरवानी समाज के अनगिनत लोगों ने नींव के पत्थर की बात सेवा करते हुए 1968 के गोवा आंदोलन 1973 के लिए भी आंदोलन 1975 में लोकतंत्र बचाओ आंदोलन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए आज भी लाखों केशरवानी समाज के लोग भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद आज तक केशरवानी समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाना दुर्भाग्य का विषय है आज मजबूर होकर समूचा मध्यप्रदेश केशरवानी समाज प्रत्येक जिला एवं तहसील केंद्रों पर धरना देने को बाध्य हुआ है वैश्य समाज के तहसील अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शैलजा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हमारे समाज का दुर्भाग्य रहा है कि आज तक केशरवानी समाज को अनेक रिपोर्टों के बावजूद भी अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं किया जा सका ।

भाजपा युवा नेता रोहित केसरी निखिल गुप्ता ने कहा कि आज हमारा समाज इतने पीछे इसीलिए है कि इस लड़ाई को हम लोग यदि पहले ही लड़े होते तो निश्चित आज 27% आरक्षण हमें भी मिला होता हमारे समाज के लोग आज ऊंचे से ऊंचे पदों पर पहुंचे होते अब वह समय आ गया है जब हम अपने अधिकारों को पाने के लिए एकजुट होकर के आक्रांत पथिक की तरह जब तक केसरवानी समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं किया जाता तब तक अपनी लड़ाई को जारी रखें नगर के जेस्ट एवं श्रेष्ठ गणमान्य नागरिक राम सागर गुप्ता ने कहा कि निश्चित ही केसरवानी वैश्य समाज ने जो कदम उठाया है पहले उठाया होता तो शायद यह 27% आरक्षण पाकर हमारा समाज कहां से कहां पहुंच गया होता कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जयकुमार गुप्ता, कमलेश गुप्ता रोहित केशरी गांधी कमेटी अध्यक्ष राजा बाबू गुप्ता वाहन संघ अध्यक्ष सुरेश गुप्ता रेवती रमण गुप्ता जितेंद्र केसरी विपिन केसरी निखिल केसरी विपिन के कुमार तारकेश्वर गुप्ता सरोज कुमार गुप्ता श्यामबाबू। सीताराम केसरी भाईललालगुप्ता जग्गी लाल केशरी अजय कुमार मनोज कुमार गुप्ता के अतिरिक्त आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद पद में सुरेश कुमार नापित वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद प्रतिनिधि नागेंद्र मिश्रा वार्ड क्रमांक दो के पार्षद सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here