कॉलेज चलो अभियान के तहत सरस्वती शिशु मंदिर खोभा में देवसर महाविद्यालयीन टीम ने किया संपर्क,कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
58

नई शिक्षा नीति एवं प्रवेश प्रक्रिया के बारे में छात्र-छात्राओं को दी जानकारी

सिंगरौली( kundeshwartimes )- मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाविद्यालय की ओर से विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति एवं प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी 15 दिसंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक के देने के निर्देश दिए गए थे।इसी तारतम्य में दिनांक 19 जनवरी दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे महाविद्यालयीन टीम देवसर द्वारा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोभा में कॉलेज चलो अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम संस्था प्राचार्य अश्विनी कुमार सोनी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।महाविद्यालयीन टीम के कार्यक्रम प्रभारी अनुराग सिंह ने नई शिक्षा नीति-2020 की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति आपके भविष्य के लिए एक सुनहरा प्लेटफॉर्म है।उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश से पहले आपको अपने लक्ष्य निर्धारित करने हैं और मई माह से प्रारंभ होने वाली प्रवेश प्रक्रिया में आपको ऑनलाइन पोर्टल पर विषय चयन करने के लिए अलग-अलग विकल्प देने होंगे।जिसमें मुख्य विषय,गौंड़ विषय,वैकल्पिक विषय के साथ-साथ प्रोजेक्ट,इंटर्नशिप तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम का चयन करना होता है।पाठ्यक्रम का चयन करने से पहले मुख्य,वैकल्पिक और गौंड़ विषय का निर्धारण कर लें जिससे पोर्टल पर अंकित करने में परेशानी न हो।उन्होंने बताया कि पोर्टल पर अंकित करने में यदि त्रुटियां हो जाती हैं तो फिर बाद में सुधारना मुश्किल हो जाता है और आपको अनेक प्रकार की परेशानियां होती हैं।साथ ही उन्होंने बताया की महाविद्यालय देवसर में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के रूप में व्यक्तित्व विकास,औषधीय पौधे, पोषण एवं नैदानिक आहार तथा ई-एकाउंटिंग टैक्सेशन विथ जीएसटी चलाया जा रहा है।अतः हम इनका चयन करते समय अपनी रुचि का विषय चुनें जिससे अध्ययन में परेशानी न हो।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य,छात्र छात्राओं सहित महाविद्यालय की ओर से गठित दल के सदस्य लाइब्रेरियन अवधेश कुमार वर्मा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here